Get App

पति-पत्नी दोनों ने खड़ी कीं 1 अरब डॉलर वैल्यू वाली कंपनियां, भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री में रचा इतिहास

रुचि कालरा (Ruchi Kalra) द्वारा स्थापित एक डिजिटल लेंडिंग स्टार्टअप ऑक्सिजो फाइनेंशियल सर्विसेज (Oxyzo Financial Services) 20 करोड़ डॉलर की पहली फंडिंग हासिल करने के साथ यूनिकॉर्न बन गई है, उनके पति आशीष महापात्रा (Asish Mohapatra) की ऑफबिजनेस (OfBusiness) ने लगभग एक साल पहले यह वैल्युएशन हासिल कर ली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 5:30 PM
पति-पत्नी दोनों ने खड़ी कीं 1 अरब डॉलर वैल्यू वाली कंपनियां, भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री में रचा इतिहास
खास बात यह है, दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबिल हैं जो नई ग्रोथ कंपनियों के लिए असाधारण उपलब्धि है

Ruchi Kalra and Asish Mohapatra : ऐसे दौर में जब स्टार्टअप को खड़ा करना और प्रॉफिट में लाना दोनों ही काम चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। एक भारतीय दंपति ने स्टार्टअप इंडस्ट्री में कमाल कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ने न सिर्फ अपने-अपने स्टार्टअप्स को 1 अरब डॉलर वैल्युएशन वाला यानी यूनिकॉर्न बनाने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि खास बात यह है कि दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबिल हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय दंपति हैं, जिन दोनों के स्टार्टअप की वैल्युएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुचि कालरा (Ruchi Kalra) द्वारा स्थापित एक डिजिटल लेंडिंग स्टार्टअप ऑक्सिजो फाइनेंशियल सर्विसेज (Oxyzo Financial Services) ने बुधवार को कहा कि उसने अल्फा वेव ग्लोबल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स और अन्य से 20 करोड़ डॉलर की पहली फंडिंग हासिल की है। इससे एक साल से भी कम समय पहले उनके पति आशीष महापात्रा की ऑफबिजनेस (OfBusiness) ने सॉफ्टबैंक कॉर्प और अन्य के निवेश से यह वैल्युएशन हासिल कर ली थी।

7 लाख डॉलर की घड़ियां, सुपर यॉट, 700 कारें, आलीशान महल.... जानिए कितनी बड़ी है पुतिन की संपत्ति की लिस्ट

प्रॉफिटेबिल हैं दोनों के स्टार्टअप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें