Ruchi Kalra and Asish Mohapatra : ऐसे दौर में जब स्टार्टअप को खड़ा करना और प्रॉफिट में लाना दोनों ही काम चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। एक भारतीय दंपति ने स्टार्टअप इंडस्ट्री में कमाल कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ने न सिर्फ अपने-अपने स्टार्टअप्स को 1 अरब डॉलर वैल्युएशन वाला यानी यूनिकॉर्न बनाने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि खास बात यह है कि दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबिल हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय दंपति हैं, जिन दोनों के स्टार्टअप की वैल्युएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है।