Tamilnad Mercantile Bank Listing Strategy: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की आज घरेलू मार्केट में फीकी शुरुआत हुई। कानूनी चुनौतियों और मैनेजमेंट के लांग टर्म परफॉरमेंस पर पर्याप्त स्पष्टता के अभाव के चलते निवेशकों का रूझान फीका दिख रहा है। इसके शेयरों की आज 510 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 2.94 फीसदी डिस्काउंट यानी 495 रुपये के भाव से शुरुआत हुई।