Get App

सुस्त मांग और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते बदली स्ट्रैटेजी, Asian Paints और दूसरी पेंट कंपनियां अब कर रही हैं ये काम

Paint Sector Outlook: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और शहरी बाजार में सजावटी पेंट्स की मांग में कमी के चलते पेंट कंपनियों को झटका लगा है। पेंट कंपनियां मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए स्ट्रैटेजी में बदलाव कर रही हैं। जानिए एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स और एक्जो नोबल की स्ट्रैटेजी अब क्या है और ब्रोकरेज का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 7:18 PM
सुस्त मांग और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते बदली स्ट्रैटेजी, Asian Paints और दूसरी पेंट कंपनियां अब कर रही हैं ये काम
Paint Sector Outlook: ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में एक नोट में कहा था कि वित्तीय तौर पर मजबूत नए प्लेयर्स की पेंट सेक्टर में एंट्री से बाजार हिस्सेदारी और कॉस्ट स्ट्रक्चर में बदलाव दिख सकता है। (File Photo- Pexels)

सुस्त मांग और बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच पेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियां अपने लागत पर नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग उपाय तलाश रही हैं। एनालिस्ट्स और इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स के मुताबिक एशियन पेंट्स (Asian Paints), बर्जर पेंट्स (Berger Paints), और एग्जो नोबेल (Akzo Nobel) जैसी कंपनियां टीमों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए ओवरहेड्स को घटा रही हैं ताकि मार्जिन को बचाया जा सके। पेंट सेक्टर में नए प्लेयर्स की एंट्री, डिस्काउंटिंग एक्टिविटी बढ़ने और आक्रामक डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी पर स्थापित कंपनियां अपने ब्रांड इमेज को और बनाने पर ध्यान दे रही हैं।

क्या कहना है ब्रोकरेज का?

पिछली तिमाही में कंपनियों ने छोटे और नए खुदरा बाजारों में प्रवेश करने के लिए सेल्स में अधिक हायरिंग करने के लिए खर्च बढ़ाया था। हालांकि अब कंपनियां अपने लागत को कम करने के लिए एक कदम पीछे हट रही हैं। ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में एक नोट में कहा था कि वित्तीय तौर पर मजबूत नए प्लेयर्स की पेंट सेक्टर में एंट्री से बाजार हिस्सेदारी और कॉस्ट स्ट्रक्चर में बदलाव दिख सकता है।

कंपनियों की क्या है स्ट्रैटेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें