सुस्त मांग और बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच पेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियां अपने लागत पर नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग उपाय तलाश रही हैं। एनालिस्ट्स और इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स के मुताबिक एशियन पेंट्स (Asian Paints), बर्जर पेंट्स (Berger Paints), और एग्जो नोबेल (Akzo Nobel) जैसी कंपनियां टीमों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए ओवरहेड्स को घटा रही हैं ताकि मार्जिन को बचाया जा सके। पेंट सेक्टर में नए प्लेयर्स की एंट्री, डिस्काउंटिंग एक्टिविटी बढ़ने और आक्रामक डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी पर स्थापित कंपनियां अपने ब्रांड इमेज को और बनाने पर ध्यान दे रही हैं।