Get App

Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा हो सकते है वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट

भारतीय मूल के अजय बंगा, वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका नाम नॉमिनेट किया है। उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा है। अजय फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक जनरल अटलांटिक के वाइस-चेयरमैन है। इससे पहले वह दिग्गज क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के चेयरमैन और सीईओ थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 9:39 PM
Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा हो सकते है वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट
भारत सरकार ने साल 2016 में अजय बंगा को पदम श्री से सम्मानित किया था

भारतीय मूल के अजय बंगा (Ajay banga), वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार 23 फरवरी को बताया कि अमेरिका ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट के लिए अजय बंगा का नाम नॉमिनेट किया है। उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) है। अजय फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक जनरल अटलांटिक के वाइस-चेयरमैन है। इससे पहले वह दिग्गज क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ थे।

बाइडेन ने कहा कि बंगा के पास जलवायु परिवर्तन सहित दुनिया की कई अहम चुनौतियों का अच्छा खासा अनुभव है, जिन्हें देखते हुए अमेरिका ने उनका नाम नॉमिनेट करने का फैसला किया है।

वर्ल्ड बैंक में भारत सहित दुनिया के 189 देश सदस्य हैं। फिलहाल इसके चेयरमैन डेविड मालपास है, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में नियुक्त किया था। मालपास ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वह आगामी जून में समय से पहले ही अपने पद से हट जाएंगे। सामान्य तौर पर, मालपास का 5 सालों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें