Get App

Zomato-Paytm Deal: जोमैटो ने किया खुलासा, पेटीएम का टिकटिंग कारोबार खरीदने के लिए यहां तक पहुंची बातचीत

Zomato-Paytm Deal: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने की तैयारी में है। खुद जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि कर दी हैकि पेटीएम के साथ उसकी बातचीत चल रही है। पेटीएम ने भी एक्सचेंज फाइलिंग में इस प्रकार की बातचीत का खुलासा तो किया है लेकिन जोमैटो का जिक्र नहीं किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 10:01 AM
Zomato-Paytm Deal: जोमैटो ने किया खुलासा, पेटीएम का टिकटिंग कारोबार खरीदने के लिए यहां तक पहुंची बातचीत
Zomato के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार चौथी तिमाही मुनाफे में आई है। कंपनी को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

Zomato-Paytm Deal: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने की तैयारी में है। खुद जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि कर दी हैकि पेटीएम के साथ उसकी बातचीत चल रही है। रविवार 16 जून की शाम को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अभी बातचीत ही चल रही है और कोई फैसला नहीं हुआ है जिसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़े और फिर नियमों के मुताबिक खुलासे की जरूरत पड़े। पेटीएम ने भी एक्सचेंज फाइलिंग में इस प्रकार की बातचीत का खुलासा तो किया है लेकिन जोमैटो का जिक्र नहीं किया है।

Zomato-Paytm Deal: क्या है लक्ष्य

जोमैटो की योजना अपने गोइंग-आउट बिजनेस को मजबूत करने का है। वहीं पेटीएम की बात करें तो इसकी योजना डिजिटल गुड्स कॉमर्स के साथ पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस रहने की है। इस प्रकार दोनों ही कंपनियां अपने-अपने लक्ष्य के हिसाब से बातचीत कर रही हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई बाइंडिंग डील नहीं हुई है।

Blinkit के बाद की होगी सबसे बड़ी खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें