Get App

गाड़ी चलाना और खाना पकाना हुआ सस्ता, MGL ने CNG और PNG के घटाए दाम

इससे पहले इस साल अप्रैल में MGL ने CNG की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की कीमत 5 रुपये प्रति एससीएम कम कर दी थी। MGL का कहना है कि इस कटौती से सामान्य रूप से प्राकृतिक गैस (Natural Gas) के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 7:54 AM
गाड़ी चलाना और खाना पकाना हुआ सस्ता, MGL ने CNG और PNG के घटाए दाम
नई कीमतें 1 अक्टूबर 2023 की आधी रात/2 अक्टूबर 2023 की सुबह से प्रभावी हो गई हैं।

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG और PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने 1 अक्टूबर को CNG की खुदरा कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम और डॉमेस्टिक PNG की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की। MGL (Mahanagar Gas Limited) ने एक बयान में कहा कि CNG की नई कीमत 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की नई कीमत 47.00 रुपये प्रति एससीएम 1 अक्टूबर 2023 की आधी रात/2 अक्टूबर 2023 की सुबह से प्रभावी होगी। MGL मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है।

महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक, एमजीएल भारत सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित हाई प्रेशर हाई टेंपरेचर (एचपीएचटी) प्राकृतिक गैस की कीमत में कटौती का स्वागत करती है। इस कटौती से सामान्य रूप से प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि होगी।

Saraswati Saree Depot IPO : साड़ी बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

इससे पहले अप्रैल में घटाई थी कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें