महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG और PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने 1 अक्टूबर को CNG की खुदरा कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम और डॉमेस्टिक PNG की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की। MGL (Mahanagar Gas Limited) ने एक बयान में कहा कि CNG की नई कीमत 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG की नई कीमत 47.00 रुपये प्रति एससीएम 1 अक्टूबर 2023 की आधी रात/2 अक्टूबर 2023 की सुबह से प्रभावी होगी। MGL मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है।