MTNL December Quarter Results: सरकारी कंपनी महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा 836.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 839.03 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 11.5 प्रतिशत गिरकर 170.07 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 192.24 करोड़ रुपये था।