Get App

MTNL Q3 Results: दिसंबर तिमाही में घाटे में ₹3 करोड़ की गिरावट, रेवेन्यू में 11% की आई कमी ​

MTNL Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 1175.72 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1174.79 करोड़ रुपये थे। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये है। MTNL का शेयर पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 10:29 PM
MTNL Q3 Results: दिसंबर तिमाही में घाटे में ₹3 करोड़ की गिरावट, रेवेन्यू में 11% की आई कमी ​
14 फरवरी को बीएसई पर MTNL का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 46.86 रुपये पर बंद हुआ।

MTNL December Quarter Results: सरकारी कंपनी महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा 836.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 839.03 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 11.5 प्रतिशत गिरकर 170.07 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 192.24 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 1175.72 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1174.79 करोड़ रुपये थे। EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation, and Amortisation) लॉस बढ़कर 128.1 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 125.7 करोड़ रुपये था।

शेयर 5 प्रतिशत गिरकर बंद

14 फरवरी को बीएसई पर MTNL का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 46.86 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 56.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 2 साल में MTNL का शेयर 116 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें