आईटीसी ने अगले 10 दिनों में 40 वर्ष से अधिक आयु के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर 'राइट शिफ्ट' नामक एक नए पोषण ब्रांड के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक पोर्टफोलियो प्रोडक्ट होगा जिसमें स्नैक्स, पेय और खाने के आइटम शामिल होंगे। 26 जुलाई को वार्षिक आम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आईटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने कहा कि इस ब्रांड के एक सप्ताह या अगले 10 दिनों में लॉन्च होने की उम्मीद। यह ताकत और ऊर्जा निर्माण के लिए लक्षित सघन पोषण प्रदान करेगा।