Get App

ITC अगले 10 दिनों में हेल्थ और न्यूट्रिशन ब्रांड 'राइट शिफ्ट' लॉन्च करेगी : सीएमडी संजीव पुरी

ITC Stock price : आईटीसी के चेयरमैन और मैनेजिग डायरेक्टर संजीव पुरी ने 26 जुलाई को वार्षिक आम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एलान किया "इस ब्रांड के एक सप्ताह या अगले 10 दिनों में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह ताकत और एनर्जी बिल्डिंग के लिए टारगेटेड गहन पोषण प्रदान करेगा।"

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 1:24 PM
ITC अगले 10 दिनों में हेल्थ और न्यूट्रिशन ब्रांड 'राइट शिफ्ट' लॉन्च करेगी : सीएमडी संजीव पुरी
आईटीसी ने सबसे पहले 2019 में बिंगो के तहत बेक्ड चिप्स लॉन्च करके हेल्दी फूड सेगमेंट में कदम रखा था। तब से, कंपनी ने अपने सभी फूड ब्रांड में अपने प्रोडक्ट्स के हेल्दी विकल्प लॉन्च किए हैं।

आईटीसी ने अगले 10 दिनों में 40 वर्ष से अधिक आयु के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर 'राइट शिफ्ट' नामक एक नए पोषण ब्रांड के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक पोर्टफोलियो प्रोडक्ट होगा जिसमें स्नैक्स, पेय और खाने के आइटम शामिल होंगे। 26 जुलाई को वार्षिक आम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आईटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने कहा कि इस ब्रांड के एक सप्ताह या अगले 10 दिनों में लॉन्च होने की उम्मीद। यह ताकत और ऊर्जा निर्माण के लिए लक्षित सघन पोषण प्रदान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोडक्ट पोर्टफोलिये ताकत और ऊर्जा निर्माण पर फोकस करेगा। धीरे-धीरे इस पोर्टफोलियो में और अधिक वेक्टर जोड़े जाएंग। यह आईटीसी के लिए एक नया सेक्टर है। संजीव पुरी ने का कि समय के साथ पोर्टफोलियो को ऐर "बेहतर बनाने" और "मजबूत करने" की खास योजना के साथ इस पर काम हो रहा है । उन्होंने घोषणा की कि यह आईटीसी लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में विकसित कंपनी का अपना फॉर्म्युलेशन है। उन्होंने ये भी कहा जल्द ही इस पोर्टफोलियो में नए उत्पाद जोडें जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसने लगभग 100 नए उत्पाद लॉन्च किए, जिनमें से अधिकांश स्वास्थ्य एवं पोषण के उभरते सेक्टर पर आधारित थे।

Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दोहरे अंक की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

आईटीसी ने सबसे पहले 2019 में बिंगो के तहत बेक्ड चिप्स लॉन्च करके हेल्दी फूड सेगमेंट में कदम रखा था। तब से, कंपनी ने अपने सभी फूड ब्रांड में अपने प्रोडक्ट्स के हेल्दी विकल्प लॉन्च किए हैं। कपंनी ने बाजरे पर भी बड़ा दांव लगाया है। कंपनी ने अपने बाजरे के पोर्टफोलियो का आक्रामक तरीके से विस्तार कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें