Get App

Bathua Saag Benefits: बथुआ से चेहरे में आएगी चमक, बढ़ेगी इम्यूनिटी, महिलाओं के लिए है सेहत का खजाना

Bathua: बथुआ सर्दियों में मिलने वाला पौष्टिक साग है, जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है। इसमें विटामिन, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने, खून की कमी दूर करने और आंखों की रोशनी तेज करने में मदद करते हैं। यह पथरी, स्किन प्रॉब्लम्स और माहवारी की समस्याओं में भी फायदेमंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:52 PM
Bathua Saag Benefits: बथुआ से चेहरे में आएगी चमक, बढ़ेगी इम्यूनिटी, महिलाओं के लिए है सेहत का खजाना
बथुआ सिर्फ स्वादिष्ट नहीं है, बल्कि इसमें छिपे हैं सेहत के अनमोल राज।

सर्दियों का तोहफा बथुआ, स्वाद और सेहत दोनों का खजाना है। गेहूं और सरसों की फसलों के साथ उगने वाला यह साग हर थाली में अपनी जगह बनाता है। बथुआ सिर्फ स्वादिष्ट नहीं है, बल्कि इसमें सेहत के अनमोल राज  छिपे हुए हैं। विटामिन B1, B3, B5, विटामिन C, आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस से भरपूर बथुआ इम्युनिटी बढ़ाने, खून की कमी दूर करने और आंखों की रोशनी तेज करने में मदद करता है। इसका साग, रायता या पूड़ी बनाएं हर रूप में बथुआ दिल जीत लेता है। ताजी पत्तियों का रस पीने से गुर्दे की पथरी और पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता है।

वहीं, इसका पानी त्वचा की समस्याओं को भी दूर करता है। महिलाओं के लिए यह साग किसी वरदान से कम नहीं, खासकर माहवारी की समस्याओं में। बथुआ सर्दियों में स्वाद और सेहत का अनमोल तोहफा बना देता है।

बथुआ से इम्यूनिटी होगी मजबूत

बथुआ में विटामिन B1, B3, B5, विटामिन C, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, एनीमिया दूर करने और आंखों की रोशनी तेज करने में मददगार होते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और सर्दियों में इम्युनिटी मजबूत रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें