Get App

Diabetes: डायबिटीज पेशेंट्स खा लें सूरन की सब्जी, शुगर होगा काबू, मोटापा भी होगा गायब!

Diabetes: डायबिटीज में फायदेमंद मानी जाने वाली सूरन की सब्जी को लोग जिमीकंद के नाम से भी जानते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम Amorphophallus Paeoniifolius और अंग्रेजी में इसे याम (Yam) कहा जाता है। यह आकार में हाथी के पैर जैसी दिखती है और इसमें फाइबर के साथ कार्बोहाइड्रेट भी खूब होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 7:35 AM
Diabetes: डायबिटीज पेशेंट्स खा लें सूरन की सब्जी, शुगर होगा काबू, मोटापा भी होगा गायब!
Diabetes: जिमीकंद हार्मोन रेगुलेट करता है। इसके साथ ही इससे पाचन शक्ति बेहतर रहती है।

बाजार में रोजमर्रा की सब्जियों के बीच कुछ ऐसी भी सब्जियां होती हैं, जिनका नाम कम ही लोग जानते हैं, लेकिन उनके फायदे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए। ऐसी ही एक खास सब्जी है सूरन, जिसे जिमीकंद के नाम से भी जाना जाता है। आकार में ये हाथी के पैर की तरह दिखती है, इसलिए इसे एलीफैंट फुट याम कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे याम (Yam) और वैज्ञानिक भाषा में Amorphophallus Paeoniifolius कहते हैं। सूरन भारत ही नहीं बल्कि अफ्रीका और दूसरे एशियाई देशों में भी काफी लोकप्रिय है।

देसी किचन में अक्सर इसे करी या सब्जी के रूप में बनाया जाता है। कमाल की बात ये है कि सूरन सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी जबरदस्त फायदेमंद माना जाता है। खासतौर पर डायबिटीज, वजन घटाने और स्किन के लिए ये किसी घरेलू दवा से कम नहीं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान

सूरन खासतौर पर शुगर के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं। इसमें मौजूद एलेंटॉइन नाम का तत्व ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने में मदद करता है। रिसर्च भी मानती हैं कि सूरन में एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद हैं। यही नहीं, ये कब्ज, कोलेस्ट्रॉल, पाइल्स और खांसी-जुकाम जैसी परेशानियों को भी दूर रखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें