बाजार में रोजमर्रा की सब्जियों के बीच कुछ ऐसी भी सब्जियां होती हैं, जिनका नाम कम ही लोग जानते हैं, लेकिन उनके फायदे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए। ऐसी ही एक खास सब्जी है सूरन, जिसे जिमीकंद के नाम से भी जाना जाता है। आकार में ये हाथी के पैर की तरह दिखती है, इसलिए इसे एलीफैंट फुट याम कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे याम (Yam) और वैज्ञानिक भाषा में Amorphophallus Paeoniifolius कहते हैं। सूरन भारत ही नहीं बल्कि अफ्रीका और दूसरे एशियाई देशों में भी काफी लोकप्रिय है।