गर्मी के मौसम में सेहत का खजाना बनकर उभरा है बुंदेलखंड का मुनगा। छतरपुर जिले में इन दिनों मुनगा यानी सहजन, मोरिंगा या सुजना की जबरदस्त चर्चा हो रही है। ये लंबी हरी फलियों वाला पौधा न सिर्फ सब्जी के तौर पर स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जा रहा है। खास बात ये है कि ये पौधा कम पानी और देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है, इसलिए अब गांवों से लेकर शहरों तक लोग इसे घर के आंगन और खेतों में लगाना शुरू कर चुके हैं।