ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एक बार फिर चीन में हैं। एक साल से भी लंबे समय तक वह चीन से बाहर ही थे और अब चीन लौटकर उन्होंने हांग्जो शहर के एक स्कूल का दौरा किया। इस स्कूल की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी और हांग्जो अलीबाबा का होमटाउन है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक मा सोमवार को यूंगू स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने यहां पर शिक्षा से जुड़े मसलों और चैटजीपीटी (ChatGPT) तकनीक को लेकर बातचीत की। इस स्कूल की 2017 में खोला गया था और यहां किंडरगार्टन से हाईस्कूल तक की पढ़ाई होती है।
