Get App

Doms IPO: पेंसिल-मार्कर कंपनी ला रही आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट जमा

Doms IPO: इटैलियन कंपनी Fila के निवेश वाली स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। डोम्स ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। कंपनी ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है। इस इश्यू के तहत नए और मौजूदा, दोनों शेयर जारी होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2023 पर 12:45 PM
Doms IPO: पेंसिल-मार्कर कंपनी ला रही आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट जमा
Doms IPO: डोम्स वाटर कलर पेन, मार्कर्स, हाईलाइटर्स और मैथमेटिकल ड्राईंग इंस्ट्रूमेंट्स इत्यादि बनाती है। अब यह आईपीओ ला रही है।

Doms IPO: इटैलियन कंपनी Fila के निवेश वाली स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। डोम्स ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास 22 अगस्त को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है। इस इश्यू के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। हालांकि गुजरात की इस कंपनी का इरादा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने से पहले 70 करोड़ रुपये के शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करने का है। अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू साइज घट सकता है।

Doms IPO की डिटेल्स

डोम्स इंडस्ट्रीज के 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। इसके अलावा 850 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत प्रमोटर्स बिक्री करेंगे। FILA (फैब्रिका इटैलिना लैपिसेड अफीनी) इसकी कॉरपोरेट प्रमोटर है और इसकी कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री यह करेगी। इसके अलावा घरेलू प्रमोटर संजय मनसुखलाल रजनी और केतन मनसुखलाल अपने-अपने हिस्से के 25-25 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें