Plaza Wires IPO: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। खुदरा निवेशक बहुत बढ़-चढ़कर इसमें पैसे लगा रहे हैं और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 26 गुना से अधिक भर चुका है। ओवरऑल यह इश्यू 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से से 12 रुपये यानी 22.22 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।