Get App

Plaza Wires IPO: खुदरा निवेशक लगा रहे ताबड़तोड़ बोली, पैसे लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Plaza Wires IPO: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। खुदरा निवेशक बहुत बढ़-चढ़कर इसमें पैसे लगा रहे हैं। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू जबरदस्त सब्सक्राइब हो रहा है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं। पैसे लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 5:16 PM
Plaza Wires IPO: खुदरा निवेशक लगा रहे ताबड़तोड़ बोली, पैसे लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Plaza Wires IPO: 2006 में बनी प्लाजा वायर्स (पूर्व नाम नवरत्न वायर्स) वायर और एलटी एलुमिनियम केबल बनाकर बेचती है। आज इसका आईपीओ खुल गया है।

Plaza Wires IPO: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। खुदरा निवेशक बहुत बढ़-चढ़कर इसमें पैसे लगा रहे हैं और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 26 गुना से अधिक भर चुका है। ओवरऑल यह इश्यू 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से से 12 रुपये यानी 22.22 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.00 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 4.76 गुना

खुदरा निवेशक- 26.56 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें