Get App

Ratnaveer Precision IPO: पहले दिन 5 गुना से अधिक बोली, पैसे लगाएं या नहीं, ये है एक्सपर्ट की राय

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही खुदरा निवेशकों के दम पर यह फुल सब्सक्राइब हो गया। हालांकि ग्रे मार्केट में स्थिति कमजोर दिख रही है। चेक करें एक्सपर्ट का क्या कहना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 5:06 PM
Ratnaveer Precision IPO: पहले दिन 5 गुना से अधिक बोली, पैसे लगाएं या नहीं, ये है एक्सपर्ट की राय
Ratnaveer Precision IPO: रत्नवीर प्रिसिशन का आईपीओ 6 सितंबर तक खुला रहेगा। 165.03 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 93-98 रुपये के प्राइस बैंड और 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही खुदरा निवेशकों के दम पर यह फुल सब्सक्राइब हो गया। खुदरा निवेशक और हाई नेटवर्थ निवेशक इसमें खूब पैसे लगा रहे हैं जिसके दम पर पहले दिन यह इश्यू 5 फीसदी से अधिक भर चुका है। वहीं ग्रे मार्केट में स्थिति थोड़ी सुस्त हुई है और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 2 रुपये फिसलकर 48 रुपये पर आ गया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। अब एक्सपर्ट्स की बात करें तो इस इश्यू को बहुत कम कवरेज मिल रहा है।

कैटेगरी-वाइज सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.05 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 9.01 गुना

खुदरा निवेशक- 7.61 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें