Stock Tips: बिजली सेक्टर में बड़े सुधार की तैयारी हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा अदाणी ग्रुप की अदाणी ट्रांसमिशन (अब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस) को मिलेगा। वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज ने अपने हालिया रिपोर्ट में इस साल पावर सेक्टर केआउटलुक को लेकर कहा कि मई के बाद पावर डिस्ट्रीब्यूशन में निजीकरण को बढ़ावा देने वाला बदलाव हो सकता है। इससे डिस्ट्रीब्यूशन में प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ेगी और उनकी वित्तीय सेहत भी सुधरेगी। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा अदाणी ट्रांसमिशन को मिलेगा। पिछले साल जुलाई जुलाई 2023 में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का नाम बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) कर दिया गया था।