Get App

पावर सेक्टर में इस बदलाव का Adani Group को होगा सबसे अधिक फायदा, जेफरीज के टॉप पिक में ये शेयर शामिल

Stock Tips: बिजली सेक्टर में बड़े सुधार की तैयारी हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा अदाणी ग्रुप की अदाणी ट्रांसमिशन (अब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस) को मिलेगा। वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज ने अपने हालिया रिपोर्ट में इस साल पावर सेक्टर केआउटलुक को लेकर कहा कि मई के बाद पावर डिस्ट्रीब्यूशन में निजीकरण को बढ़ावा देने वाला बदलाव हो सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 6:26 PM
पावर सेक्टर में इस बदलाव का Adani Group को होगा सबसे अधिक फायदा, जेफरीज के टॉप पिक में ये शेयर शामिल
एनालिस्ट्स का मानना है कि पावर जेनेरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) निवेश वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2030 में 2.2 गुना उछलकर 28 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच सकता है।

Stock Tips: बिजली सेक्टर में बड़े सुधार की तैयारी हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा अदाणी ग्रुप की अदाणी ट्रांसमिशन (अब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस) को मिलेगा। वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज ने अपने हालिया रिपोर्ट में इस साल पावर सेक्टर केआउटलुक को लेकर कहा कि मई के बाद पावर डिस्ट्रीब्यूशन में निजीकरण को बढ़ावा देने वाला बदलाव हो सकता है। इससे डिस्ट्रीब्यूशन में प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ेगी और उनकी वित्तीय सेहत भी सुधरेगी। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा अदाणी ट्रांसमिशन को मिलेगा। पिछले साल जुलाई जुलाई 2023 में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का नाम बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) कर दिया गया था।

क्या है बदलाव की योजना

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निजीकरण को बढ़ावा देने वाला इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन एक्ट (Electricity Distribution Act) अभी संसदीय स्थायी समिति के पास है। योजना ये है कि राज्य बिजली बोर्डों (SEB) को भारी सब्सिडी वाले कृषि क्षेत्र के लिए टैरिफ बढ़ाने और घाटे को कम करने के लिए प्रेरित किया जाए, क्योंकि प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां SEB से कम दर पर इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स को बिजली मुहैया करा सकती हैं। इस सुधार से डिस्ट्रीब्यूशन में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी बढ़ेगी और लंबे समय में डिस्ट्रीब्यूशन की कमजोर वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका सबसे अधिक फायदा अदाणी एनर्जी साल्यूशंस को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें