Get App

इस ऐलान पर बासमती चावल बेचने वाली कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, तीन दिन में 12% की उछाल

फंड जुटाने की योजना के ऐलान पर 'DAAWAT' चावल बेचने वाली कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिखा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 4:43 PM
इस ऐलान पर बासमती चावल बेचने वाली कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, तीन दिन में 12% की उछाल
एलटी फूड्स बासमती चावल बेचने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है और इसका मार्केट शेयर करीब 27 फीसदी है। इसके अलावा अमेरिका में यह बासमती चावल बेचने वाली सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है जिसकी अमेरिकी मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है।

फंड जुटाने की योजना के ऐलान पर 'DAAWAT' चावल बेचने वाली कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। इसके शेयर आज 27 अक्टूबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 135.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

हालांकि कारोबार की समाप्ति तक इसमें थोड़ी सुस्ती आई और यह 135.25 रुपये के भाव (LT Foods Share Price) पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी दिनों में इसके शेयर 12 फीसदी उछले हैं जबकि पिछले तीन महीने में यह 57 फीसदी मजबूत हुआ है। इस साल 2022 में इसने निवेशकों को 80 फीसदी रिटर्न दिया है।

अगले दो साल तेल-गैस में रहेगी नरमी, लेकिन इस कारण महंगाई में नरमी के आसार नहीं: विश्व बैंक रिपोर्ट

कंपनी का क्या है ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें