फंड जुटाने की योजना के ऐलान पर 'DAAWAT' चावल बेचने वाली कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। इसके शेयर आज 27 अक्टूबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 135.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है।