03:40 PM
03:40 PM
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 433 अंक भागा है। निफ्टी 15830 के पार बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है। IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई है। रियल्टी, पावर और तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप 264 अंक चढ़कर 26713 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 184 अंक चढ़कर 33811 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 133 अंक चढ़कर 15832 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 433 अंक चढ़कर 53,161 पर बंद हुआ है।
03:15PM
AUROBINDO PHARMA को SEBI से वार्निंग लेटर (Warning Letter) मिला है। कंपनी का डिस्केलोजर नियमों का उल्लंघन करने पर वार्निंग लेटर मिला है। US FDA ऑडिट की जानकारी साझा न करने के मामले में ये वार्निंग लेटर मिला है। 2019-2022 के Unit-1 ऑडिट की जानकारी का मामला है। कंपनी पर ऑडिट की पूरी जानकारी न देने और US FDA की आपत्तियों की अनदेखी करने का आरोप है।
03:05PM
जीएसटी काउंसिल की कल अहम बैठक है। इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी, कैसिनों, ऑनलाईन गेमिंग पर भी 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर फैसला होगा। कल की बैठक में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन पर 28 फीसदी GST का फैसला टल सकता है। कैसिनो, आनलाईन गेमिंग और हार्स रेसिंग पर 28 फीसदी GST संभव है। टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को राहत मिलेगी। टूर ऑपरेटर्स के लिए नई मार्जिन स्कीम का ऐलान संभव है। कल की बैठक में Gold और Precious Stone को E-way Bill के दायरे में लाने पर चर्चा होगी।
कौन से आईटम्स हो सकते हैं महंगे? इस पर नजर डालें तो 1000 रुपए से कम रेंट वाले होटल पर 12 फीसदी GST करने की सिफारिश की जा सकती है। 5000 रुपए से ज्यादा रेंट वाले होटल पर 5 फीसदी GST (बिना ITC के) की सिफारिश की जा सकती है। न्यूजपेपर, मैगजीन और रेलवे कलपुर्जों की ढुलाई पर GST छूट हटेगी। LED लाइट और लैंप पर 12 फीसदी से GST बढ़ाकर 18 फीसदी हो सकता है। फिनिश्ड और कंपोजीशन लेदर पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हो सकता है। सीवेज ट्रीटेड वाटर पर लगने वाला 18 फीसदी GST हट सकता है। वहीं, EV बैटरी पर 5 फीसदी GST संभव है।
02:45PM
BAJAJ AUTO के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। अधिकतम 4600 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक होगा। कंपनी 2500 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक करेगी। कंपनी ने बताया है कि 31 मार्च 2022 तक 19,090 करोड़ रुपए कैश ऑन बुक है। मौजूदा कैश बुक कुल मार्केट कैप का 17 फीसदी है। ओपन मार्केट के जरिए शेयर बायबैक होगा।
02:25PM
INDIAN CARD ने 25 रुपए प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। कंपनी ने ये भी बताया है कि Garnett Wire के बाकी 40 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण के प्रस्तावको मंजूरी मिल गई है।
02:10PM
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 600 अंक ऊपर है। निफ्टी भी 15900 के पास कारोबार कर रहा है। दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप जोश में हैं। मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा ऊपर दिख रहा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है। सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं। मेटल, ऑटो और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। टेक महिंद्रा, Mphasis,LTI करीब 4 फीसदी तक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कमोडिटी की कीमतों में नरमी ने ऑटो शेयरों में फ्यूल भर दिया है। ऑटो इंडेक्स 3 दिनों में करीब 8 फीसदी चढ़ा है। 1 हफ्ते में हीरो मोटो, आयशर, मारूति, TVS जैसे दिग्गज 10-15 फीसदी उछले हैं। GST काउंसिल की कल अहम बैठक है। इसमें कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST संभव है। वहीं, होटल और टूरिज्म सेक्टर को राहत संभव। दूसरी तरफ LED और लेदर आइटम्स पर GST बढ़ सकती है।
02:00PM
BAJAJ AUTO : Chip Shortage और कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण BAJAJ AUTO 1 जुलाई से वाहनों के दाम 2000 रुपए तक बढ़ाएगी।
01:45PM
मॉड्यूलर किचन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर TTK PRESTIGE ने Ultrafresh में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
01:25PM
BAJAJ HEALTH GUIDANCE: कंपनी ने FY23 के लिए 18-20 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसके Formulation कारोबार में ग्रोथ की क्षमता है। FY23 में नई क्षमता विस्तार से ग्रोथ को बढ़ावा दिया जाएगा। FY23 में Reverse Engineering APIs के जरिए भी ग्रोथ को सहारा मिलेगा।
01:20PM
नितिन गुप्ता को CBDT(Central Board Of Direct Taxes) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नितिन गुप्ता फिलहाल CBDT में Member Investigation का चार्ज संभाल रहे हैं।
01:18PM
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक US FDA ने आज से CIPLA के पीथमपुर यूनिट की जांच शुरू की है।CIPLA के पीथमपुर प्लांट में Formulations की मैन्युफैक्चरिंग होती है।
01:15PM
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने MSIPs स्कीम (Modified Special Incentive Package Scheme) के तहत 114 कंपनियों को 1772 करोड़ की सब्सिडी आवंटित की है। साथ ही bosch ऑटोमेटिव के 596 करोड के प्रोजेक्ट को सब्सिडी के लिए हरी झंडी दी है। सरकार ने Samsung, Bosch, Sahasra और Dixon जैसी कंपनीयों को सब्सिडी दी है। सरकार SEZ में कंपनियों को कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 20 फीसदी की सब्सिडी देती है और SEZ के बाहर 25 फीसदी की सब्सिडी देती है। बाकी कंपनियों की सब्सिडी आवंटित करने पर काम जारी है।
01:09 PM
BLOOMBERG के हवाले से आई खबर के मुताबिक Vedanta सबसे बड़े Rupee Bond Sale की तैयारी कर रही है। कंपनी 4809 करोड़ रुपए के 10-year Notes की तैयारी में है।
01:00 PM
मॉनसून में कमी से घटी बुआई
2022-23 में खरीफ की बुआई करीब 24 फीसदी घटी है। मॉनसून में कमी से दालों और धान की बुआई घट गई है। दालों की बुआई आधा फीसदी घटी हैं। तुअर की बुआई 55 फीसदी कम हुई है। वहीं, धान की बुआई 46 फीसदी घटी है। सोयाबीन की बुआई 78 फीसदी कम हुई है। IMD का कहना है कि 1-24 जून तक औसत से 4 फीसदी कम बारिश हुई है। 1-24 जून तक 115.2 MM बारिश हुई है। 24 जून को औसत से 30 फीसदी कम बारिश हुई। किसकी कितनी बुआई घटी? इस पर नजर डालें तो धान की बुआई 46 फीसदी घटी है तो तुअर की 55 फीसदी, उड़द की 52 फीसदी, मूंग की 34 फीसदी और दूसरी दालों की बुआई 53 फीसदी घटी है। वहीं, ज्वार की बुआई 47 फीसदी, बाजरा की 68 फीसदी, रागी की 54 फीसदी, मक्का की 32 फीसदी, सोयाबीन की 78 फीसदी, सनफ्लावर की 61 फीसदी और कॉटन की 15 फीसदी घटी है।
12:55 PM
HIKAL के तलोजा प्लांट में कामकाज दोबारा शुरू हो सकेगा। HC ने पर्यावरण विभाग को मंजूरी देने को कहा है। बॉम्बे HC ने महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPCB) को निर्देश जारी किया है।
12:50PM
रूस-यूक्रेन की जंग की धमक सूरत तक पहुंच गई है। इस जंग के चलते देश में रफ डायमंड का इंपोर्ट घट गया है। 25000 हीरा कारीगर बेरोजगार हो गए हैं। बता दें कि सूरत में 65 फीसदी रफ डायमंड का इंपोर्ट रूस से होता है। भारत का डायमंड बिजनेस 100 फीसदी इंपोर्ट पर निर्भर है।
4 देश नहीं करेंगे रूसी गोल्ड का इंपोर्ट
G7 की रूस पर सख्ती बढ़ती नजर आ रही है। 4 देश रूसी गोल्ड का इंपोर्ट नहीं करेंगे। UK रूसी गोल्ड का इंपोर्ट नहीं करेगा। इसको US,कनाडा और जापान का भी समर्थन है। G7 की बैठक में बैन पर चारों देशों में बनी सहमति बनी है। बता दें कि 90 फीसदी रूसी गोल्ड अकेले UK खरीदता है। 2021 में UK ने 17 लाख करोड़ डॉलर का रूसी गोल्ड खरीदा था। 2021 में रूस में गोल्ड का उत्पादन 300 टन और इंपोर्ट $1550 करोड़ डॉलर का रहा था। वहीं, रूस के US को गोल्ड इंपोर्ट पर नजर डालें तो 2021 में अमेरिका ने रूस से 20 करोड़ डॉलर, 2020 में 10 करोड़ डॉलर और 2019 में भी 10 करोड़ डॉलर के सोने का इंपोर्ट किया था।
12:40PM
G7 की सख्ती से क्रूड में तेजी
उधर G7 की सख्ती से क्रूड में तेजी आई है। G7 की मीटिंग में ईरान न्यूक्लियर डील पर भी चर्चा होगी। कच्चे तेल का भाव 113 डॉलर के पार निकल गया है। आज ब्रेंट का भाव 114 डॉलर तक भी पहुंचा है। क्रूड के भाव 24 जून से अब तक 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। WTI का भाव 106 डॉलर के पार निकल गया है। MCX पर भाव इसका भाव 8400 रुपए के ऊपर चला गया है। 30 जून को OPEC+ की बैठक होने वाली है। OPEC+ देश उत्पादन बढ़ाने में नाकाम रहे हैं। अब निवेशकों की नजर महंगाई के आंकड़ों पर है। महंगाई की वजह से मांग घट सकती है। जुलाई में अमेरिका में दरें बढ़ सकती हैं।
12:30 PM
MORGAN STANLEY की TATA POWER पर राय
MORGAN STANLEY ने TATA POWER पर राय देते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ उन्होंने इसके शेयर का पहले निर्धारित किया हुआ लक्ष्य 244 रुपये से घटाकर 175 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा है कि कमोडिटी बिजनेस का आय ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान है। इन्होंने इसका FY23-24 के लिए आय अनुमान 3-10% घटाया है। उनका मानना है कि मौजूदा हालात में मोनेटाइजेशन की संभावना कम है।
12:20 PM
MORGAN STANLEY की SBI CARD पर राय
MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि मई में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में रिकॉर्ड खर्च देखने को मिला है। सालाना आधार पर मई में इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड खर्च में 118% का उछाल देखने को मिला है। सालाना आधार पर मई में कंपनी के क्रेडिट कार्ड खर्च में 112% का उछाल आया है। वहीं जून में भी इंडस्ट्री क्रेडिट कार्ड खर्च में मजबूती का ट्रेंड नजर आ रहा है।
12:10 PM
Zomato बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में इस सौदे को मंजूरी दी। डील के मुताबिक Blinkit के फाउंडर Albinder Dhindsa कंपनी में बने रहेंगे। इसके साथ ही दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती रहेंगी। ये डील शेयर स्वैप के जरिए होगी। इसके लिए Zomato करीब 7.4% इक्विटी घटाएगी। Zomato द्वारा Blinkit को 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे।
11:50AM
रूस ने 1917 के बाद पहली बार विदेशी कर्ज पर किया डिफॉल्ट
रूस ने 1917 के बाद पहली बार विदेशी कर्ज पर डिफॉल्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। इससे रूस ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम से और कदम दूर हो गया है। यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका सहित पश्चिमी देश पहले ही रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं। ब्लमूबर्ग ने कहा है कि रूस को दो यूरोबॉन्ड्स पर 10 करोड़ डॉलर का इंटरेस्ट चुकाना 26 जून तक चुकाना था। लेकिन, वह इंटरेस्ट चुकाने में नकाम रहा। दरअसल, यह इंटरेस्ट उसे 27 जून को ही चुकाना था। लेकिन, खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए उसे 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिला था।
11:45AM
Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि अगर इस हफ्ते निफ्टी 16100 के ऊपर बंद होता है तो इससे 5-EMA (exponential moving average) के ऊपर तिमाही क्लोजिंग की पुष्टि होती नजर आएगी। जब भी निफ्टी तिमाही चार्ट पर इस इस अहम एवरेज के नीचे बंद हुआ है तब इसमें बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। पिछली बार जब ऐसा हुआ था तब कोविड-19 की शुरुआती दौर था। इसके पहले 2011 में भी यही देखने को मिला था। इस हफ्ते की व्यापक आधार वाली राहत रैली के देखते हुए लगता है कि बाजार अपने इतिहास पर कायम रहेगा।
11:25AM
BLOOMBERG की एक रिपोर्ट के मुताबी चीन ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे Yuan Trading Hours बढ़ाने को तैयार रहें।
11:05AM
Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि इंडेक्स 15,700 के आसपास लौट आया है जो हाल का ब्रेकडाउन प्वाइंट रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि बाजार अनिश्चितता के दायरे में है। अब निफ्टी जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 15900–16000 का स्तर नहीं पार करता तब बहुत एग्रेसिव होकर लॉन्ग करने से बचने की जरूरत है। इस हफ्ते के शुरुआती आधे भाग में बाजार की चाल कैसी रहेगी ये देखना काफी अहम होगा। अगर ग्लोबल रैली बढ़ती है तो निफ्टी हमें 16,000 का स्तर पार करता दिख सकता है जिसके बाद बाजार में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 15800–15900–16000 के स्तरों पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15500, 15350 और 15200 पर सपोर्ट है।
10:45AM
GODREJ PROPERTIES ने कहा है कि 1 साल में लागत करीब 15 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाईं हैं। मुंबई में कंपनी ने हाल ही में 2 बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने मुंबई के वडाला में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि मुंबई में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अच्छे मौके हैं।
10:35AM
डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.35 के मुकाबले 78.23 के स्तर पर खुला है। घरेलू इक्विटी बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी और ग्रीनबैक में कमजोरी के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधआर आता दिखा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय इक्विटी मार्केट से एफआईआई की लगातार बिक्री के चलते रुपए की बढ़त सीमित रही है। हालांकि बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 78.27 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के अपने ऑलटाइम लो पर खुला था। इस बीच dollar index 0.14 फीसदी की गिरावट के साछ 104.03 के स्तर पर दिख रहा है।
10:15AM
डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.35 के मुकाबले 78.23 के स्तर पर खुला है।
09:55AM
New Labour Codes में एंप्लॉयीज से जुड़ी कई चीजों को आसान बनाने की कोशिश की गई है। इसमें Wages (Salary), सोशल सिक्योरिटी, हेल्थ, काम की स्थितियां सहित कई चीजों को स्पष्ट किया गया है। सैलरी के पेमेंट को लेकर स्पष्ट नियमों का उल्लेख है। Code on Wages, 2019 में एंपलॉयीज/ वर्कर्स को वेजेज का पेमेंट कब होगा इसके बारे में बताया गया है। यह डेली, वीकली,फोर्टनाइटली या मंथली हो सकता है। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इसमें (Code on Wages, 2019) में Wages के दायरे से Statutory Bonus को बाहर रखा गया है।
09:45 AM
बजाज ऑटो अपने इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार कर रही है। बजाज ऑटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार, 27 जून को होने वाली बैठक में बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। बजाज ऑटो ने 22 जून को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये कहा, “हम बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक 27 जून को होनी है, जिसमें कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
09:40 AM
भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2,BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 जून को 11,739 नए मामले सामने आए थे और 25 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। कल के मुकाबले आज 45 फीसदी मामले बढ़े हैं।
09:22 AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर निफ्टी आज 15900 के ऊपर खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 577.42 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 53,305.40 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 179 अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15885 के आसपास दिख रहा है।
09:08 AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ बाजार ने आज जोरदार प्री-ओपनिंग की है। फिलहाल सेंसेक्स 611.43 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,339.41 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 220 यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 15930 के आसपास नजर आ रहा है।
09:00 AM
US में इस हफ्ते अहम आंकड़े
US में इस हफ्ते अहम आंकड़े आने वाले हैं। US में प्रति व्यक्ति कंजम्पशन खर्च और घरों की बिक्री के आंकड़े इसी हफ्ते आएंगे। EU में भी इस हफ्ते अहम आंकड़े हैं। शुक्रवार को यूरोजोन के जून महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। CHINA में भी इस हफ्ते अहम आंकड़े आने वाले हैं। CHINA में गुरुवार को PMI आंकड़े रिलीज होंगे। इस बीच चीन में कोरोना से राहत मिली है। पिछले 2 दिनों में कोई मामले नहीं मिले हैं। शंघाई में प्रतिबंधों में छूट जारी है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 200 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.05 फीसदी बढ़त के साथ 26768.77 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.75 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 15651.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 22,310.91 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.82 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3386.10 के स्तर पर दिख रहा है।
08:45 AM
तेल के बाद अब रूसी सोने पर प्रतिबंध!
तेल के बाद अब रूसी सोने पर प्रतिबंध लग सकता है। G7 देश इंपोर्ट पर रोक लगा सकते हैं। आज सोने में मामूली मजबूती है। इधर क्रूड 110 डॉलर के ऊपर दिख रहा है।
TATA POWER पर फोकस
TATA POWER ने केरल में 101.6 MW का फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है।
GHCLपर फोकस
कंपनी ने मदुराई में नई स्पिनिंग यूनिट शुरू की है। नए यूनिट से 23 टन/दिन उत्पादन होगा। यहां सिंथेटिक ब्लेंड यार्न के 39600 रिंग स्पिंडल का उत्पादन होगा। नई यूनिट के बाद उत्पादन क्षमता 2.24 लाख रिंग स्पिंडल होगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस बढ़ेगा। 200 करोड़ के निवेश प्लान का 75 फीसदी यूनिट पर खर्च हो चुका है।
फोकस में FINEOTEX CHEMICAL
कंपनी के बोर्ड ने 200 करोड़ रुपए का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।
फोकस में वेल्सपन कॉर्प
कंपनी को तेल-गैस और वॉटर सेग्मेंट में 600 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।
ड्रेजिंग का बड़ा करार
कंपनी फिशिंग हार्बर, तालाब डेवलप करेगी। इसके लिए कंपनी ने पशुपालन, डेयरी और मत्स्य मंत्रालय से करार किया है।
SIS का बायबैक
29 जून को बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार करेगा।
08:25 AM
ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, एशिया और SGX NIFTY मजबूत
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव हैं। एशिया मजबूत है। SGX NIFTY में 150 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे। हालांकि आज US फ्यूचर्स पर करीब 0.25 फीसदी का दबाव है।
डॉक्टर रेड्डीज ने पेटेंट विवाद का किया सेटलमेंट
डॉक्टर रेड्डीज ने Suboxone दवा को लेकर अमेरिका की Indivior से सेटलमेंट कर लिया है। DRL को 7.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर Eton Pharma का injectable पोर्टफोलियो को 5 करोड़ डॉलर में खरीदने का भी किया करार किया है।
ZOMATO की होगी BLINKIT
BLINKIT जोमैटो की होगी। कंपनी के बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में डील को मंजूरी दे दी है। पूरा सौदा शेयर स्वैप के जरिये होगा। Blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढ़ीढ़सा (Albinder Dhindsa) कंपनी में बने रहेंगे। दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती रहेंगी। Zomato करीब 7.4 फीसदी इक्विटी घटाएगी। Blinkit को कंपनी 70.76 प्रति शेयर भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी करेगी।
BAJAJ AUTO का बायबैक
कंपनी की बोर्ड बैठक में आज शेयर बायबैक पर विचार होगा।
08:00 AM
HINDUSTAN COPPER जुटाएगी फंड
HINDUSTAN COPPER का बोर्ड 30 जून को QIP के जिए फंड जुटाने पर विचार करेगा।
DWARIKESH SUGAR पर फोकस
कंपनी ने UP के फरीदपुर में Distillery प्लांट शुरू किया है। Distillery प्लांट की उत्पादन क्षमता 175 KL प्रति दिन है। नए प्लांट के बाद इथेनॉल का उत्पादन दोगुना होने की उम्मीद है। कंपनी की इथेनॉल उत्पादन क्षमता 337.5 KL प्रति दिन होगी। इससे चीनी के उत्पादन पर ज्यादा असर नहीं होगा।
आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर
जर्मनी में G-7 की बैठक जारी है। इसमें PM मोदी शामिल हैं। उधर India और EU के बीच FTA पर दिल्ली में चर्चा होगी। वहीं, यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे। जर्मनी के रिटेल सेल्स के आकंड़े आएंगे। US में पेंडिंग होम सेल्स के आंकड़े आएंगे।
पिछले कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल
बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में आई खरीदारी के दम पर 24 जून को बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी बाजार को ताकत मिली थी। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 24 जून को Sensex 462 अंक बढ़कर 52,728 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 143 अंकों की बढ़त के साथ 15699 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 2.6 फीसदी बढ़ा था और इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।
08:00 AM
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रावार को डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल देखने को मिला जो मार्केट में एक फॉलो थ्रू अपमूव की ओर संकेत कर रहा है। पोलैरिटी में बदलाव के नियमों के मुताबिक निफ्टी इस समय 15700-15800 के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस पर स्थित है। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी इस समय 15,800 के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस पर नजर आ रहा है। ऐसे में ऊपर की तरफ किसी पक्के ब्रेक आउट के पहले हमें अगले हफ्ते के पहले 15800-15900 के हाई से एक और छोटी गिरावट का दौर देखने को मिल सकता है।
पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1.4 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15629 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15560 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15759 फिर 15819 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33438 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33249 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33769 फिर 33911 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
07:45 AM
कॉल ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 73.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 65.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15900 की स्ट्राइक पर 47.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
15900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 26.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 17.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15400 और फिर 15600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15500 की स्ट्राइक पर 65.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 14500 पर सबसे ज्यादा 65.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 14000 की स्ट्राइक पर 61.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
14500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15700 पर भी 17.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15400 पर 13.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
14200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 14100 और फिर 16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें City Union Bank, Havells India, Colgate Palmolive, ICICI Lombard General Insurance और NTPC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
24 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2353.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2213.44 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
27 जून को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
106 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 106 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें जेके सीमेंट, क्रॉप्टन, हेवेल्स, फिन निफ्टी, एफएसएल के नाम शामिल हैं।
2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें TCS और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
19 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें एलटीटीएस, अतुल, एल्केम, एलटीआई और विप्रो के नाम शामिल हैं।
73 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें पेट्रोनेट, एसबीआई कार्ड,क्यूमिंस इंडस्ट्रीज और वोल्टास के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।