03:43 PM
03:43 PM
बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है। आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 153 अंक टूटा है। वही, निफ्टी 15700 के नीचे बंद हुआ है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर बिकवाली रही। ऑटो, एनर्जी, बैंकिग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। वही, मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी रही। निफ्टी 29 जुलाई 2021 के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 52694 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 42 अंक गिरकर 15732 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 95 अंक गिरकर 33311 पर बंद हुआ है। मिडकैप 62 अंक गिरकर 26716 पर बंद हुआ है।
03:35 PM
चौथी तिमाही में अच्छे नतीजों के बावजूद रियल्टी शेयर फिसल रहे हैं। इनमें गिरावट का रुख क्यों है, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि स्टील और सीमेंट की ऊंची कीमतों से रियल्टी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल रहा है। स्टांप ड्यूटी में छूट से डिमांड बढ़ी थी।
स्टांप ड्यूटी पर छूट खत्म होने से डिमांड पर असर पड़ा है। स्टांप ड्यूटी 1 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है। रियल्टी सेक्टर पर अपनी राय देते हुए IIFLका कहना है कि महंगे कर्ज से आगे रियल्टी के डिमांड पर असर की आशंका है। लोन लेने वाले डेवलपर्स पर भी दबाव बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में दोगुने लॉन्च का अनुमान है। नए लॉन्च के चलते वित्त वर्ष 2023 में अधिक सप्लाई संभव है।
03:25 PM
BAJAJ AUTO के शेयर बायबैक प्रस्ताव पर आज फैसला टल गया है। बायबैक पर फैसले के लिए दोबारा बैठक होगी। कंपनी का कहना है कि बायबैक पर फैसले के लिए दोबारा विचार की जरूरत है।
03:20 PM
IT सेक्टर पर नैस्कॉम की रिपोर्ट जारी
IT सेक्टर पर नैस्कॉम ने अपनी नई रिपोर्ट जारी है। नैस्कॉ़म के मुताबिक सेक्टर में डिमांड अच्छी है। नैस्कॉम (NASSCOM)की रिपोर्ट में IT सेक्टर में अगले 5 साल में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। TCS के प्रेसिडेंट और NASSCOM के चेयरपर्सन कृष्णन रामानुजम ने कहा की 2025 तक IT सेक्टर का मार्कट साइज 350 बिलियन डॉलर होगा। क्लाउड और डिजिटल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ रहेगी। मेटावर्स, क्लाउड, ब्लॉक चेन और टेक्नोलॉजी की मांग भी बढ़ेगी। FY22 में आय 16 फीसदी बढ़कर 227 अरब डॉलर पर रही है। FY22 में आईटी में करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है। 75 फीसदी IT CEOs ने कहा डील पाइप लाइन अच्छी है। एट्रिशन रेट कम होता दिख रहा है। साल के अंत तक लोग ऑफिस आना शुरू करेंगे।
03:05 PM
डीजल की सप्लाई में दिक्कत
जून के पहले हफ्ते में फ्यूल डिमांड एकाएक बढ़ने के चलते देश के कुछ हिस्सों में डीजल की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। तेल कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक मई के मुकाबले जून में डीजल की डिमांड लगभग दोगुनी हो गई है जिसके चलते सप्लाई में कमी की समस्या है। सिर्फ इतना ही नहीं राजस्थान और गुजरात में BPCL और HPCL के कुछ फ्यूल पंपों पर डीजल नहीं मिलने की खबरें आई थी। सूत्रों के मुताबिक डीजल डिमांड बढ़ने से सप्लाई शार्टेज की शिकायत मिल रही है। OMC का कहना है कि लॉजिस्टिक दिक्कतों के चलते सप्लाई में देरी हो रही है। रिटेल और कमर्शियल डीजल मांग मई के मुकाबले दोगुनी हो गई है। बुआई और बल्क कंज्यूमर के रिटेल पर शिफ्ट होने से मांग बढ़ी है।
02:55 PM
बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है। निफ्टी फिर 16700 के आस-पास आ गया है। निफ्टी 500 अंकों के दायरे में फंसा है। मिडकैप भी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। पावर, मेटल, IT और फार्मा शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। एनर्जी, तेल-गैस, फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी है।
मिडकैप में शुगर, रियल्टी, डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 75.35 अंक यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,699.05 पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 226.06 अंक यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 52,620.64 के स्तर पर दिख रहा है।
02:40PM
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को हरी झंडी
आज कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को हरी झंडी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक DoT आज से ही आवेदन मंगाने की शुरुआत करेगा। जुलाई के दूसरे हफ्ते में स्पेक्ट्रम नीलामी संभव है। सरकार 9 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। इसमें 600, 700, 800, 1800, 2100, 2300, 2500 MHz बैंड शामिल हैं। नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रुपए होगी। सरकार 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। कंपनियां 1 साल से 16 लोकेशन पर ट्रायल कर रही हैं। अक्टूबर में कुछ सर्किल में 5G सेवा शुरू हो सकती है।
02:30PM
LIC news : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company) यानी LIC ने खुलासा किया है कि उसने कैप्री ग्लोबल कैपिटल (Capri Global Capital Limited) में अपनी हिस्सेदारी 5.043 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर ली है। LIC ने ये अतिरिक्त शेयर सीधे बाजार से खरीदे हैं। एनबीएफसी कंपनी के शेयरों में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 698 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
02:15 PM
INFOSYS ने Harvard Business Publishing का साथ करार किया है। कंपनी Harvard Business Publishing को डिजिटल सपोर्ट मुहैया कराएगी।
02:00 PM
भारतीय शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा किया गया निवेश 2022 में अब तक 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। साल 2022 में अभी भी साढ़े छह महीने बाकी हैं। लेकिन अभी ही डीआईआई द्वारा इक्विटी बाजार में किसी एक कैलेंडर वर्ष में किया गया निवेश अब तक के हाई पर पहुंच गया है। एनालिस्ट का कहना है कि निवेशक बाजार की गिरावट का फायदा उठा रहे हैं। बाजार बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और जियोपोलिटिकल तनाव के चलते दबाव में है ऐसे में हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है।
01:40 PM
Gold Silver Price Today 14th June: आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,400 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 710 रुपये गिरकर 50,725 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 60,164 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 50,725 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,435 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 710 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,522 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,464 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,044 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,674 रुपये रहा।
01:20 PM
Wipro share price: जनवरी 2022 में अपना 52 वीक हाई छूने के बाद विप्रो के शेयर कंसोलीडेशन के दौर में हैं। इस साल अब तक ये आईटी शेयर करीब 37.50 फीसदी टूट गया है। Wipro शेयर आज 447.50 रुपए के आसपास दिख रहा है जो एनएसी पर बने 739.85 रुपए के इसके 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे है। ऐसे में ये स्टॉक इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों की तलाश में लगे निवेशकों के रडार पर आ सकता है।
01:00 PM
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। फ्रांस की एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटलएनर्जीस (TotalEnergies) के साथ अडानी ग्रुप की साझेदारी की खबर का स्टॉक पर असर दिखाई दिया और 3 प्रतिशत तक उछला गया। अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अडानी समूह और टोटल एनर्जीज ने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए साझेदारी की है।
12:45 PM
देश के रक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' लॉन्च हो गई है। इसके तहत सेना में 4 साल के लिए भर्तियां होंगी। 4 साल में 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी। 25 फीसदी सैनिकों के पास स्थायी भर्ती का विकल्प होगा। पहले साल में 45000 से ज्यादा भर्तियां होंगी। अग्निपथ योजना से युवाओं की सेना में बहाली की जाएगी। ये छोटी अवधि के लिए सेना में भर्ती की योजना है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि अग्निपथ योजना से रोजगार बढ़ेगा।
12:25 PM
MAY WPI DATA: मई में थोक महंगाई में बढ़त देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर मई में थोक महंगाी दर (WPI)15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
मई 2022 में खाने-पीनें की चीजों की थोक महंगाई अप्रैल के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गई है। वहीं, इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर WPI अप्रैल के 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी पर आ गई है।
12:10 PM
BHARTI AIRTEL ने Metaverse प्लेटफॉर्म पर मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है। ये Metaverse प्लेटफॉर्म पर देश का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च है।
12:05 PM
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित कैबिनेट से AGNEEPATH स्कीम को मंजूरी मिल गई है। इस 12:30 बजे रक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अग्निपथ स्कीम सेना में भर्ती की नई स्कीम है। इसके अलावा कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को भी मंजूरी दे दी है।
11:45AM
Zydus Life के चेयरमैन पंकज आर पटेल RBI बोर्ड में शामिल किए गए हैं। उधर एक दूसरी फार्मा कंपनी DR REDDY'S ने US में Nexavar की जेनरिक दवा लॉन्च की है।
11:25AM
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी निचले स्तर से 180 अंक सुधरा है। वहीं, सेंसेक्स निचले स्तर से 590 अंक रिकवर हुआ है। वहीं, Nifty Bank निचले स्तर से 450 अंक सुधरा है। उधर डाओ फ्यूचर्स में भी 280 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है।
11:15AM
HDFC 577 करोड़ रुपए के 4 NPAs बेचेगी। इन 4 NPAs का बेस प्राइस 270 करोड़ रुपए तय किया गया है।
11:05AM
LIC के शेयर में पिछले 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। मार्केट खुलने पर शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इसका प्राइस 682 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बादा में गिरावट थोड़ी कम हो गई। 10:05 बजे यह शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 675.60 रुपये पर था। LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है। LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरा शेयर बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी LG Energy Solution है। इसका शेयर लिस्टिंग के बाद 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। सोमवार को यह शेयर 5.85 फीसदी गिरकर बीएसई पर 668.20 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार लगातार 10वां दिन था, जब एलआईसी का शेयर लाल निशान में बंद हुआ था।
10:55AM
अडानी ग्रुप और फ्रांस की ऊर्जा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जीज ने 'दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम' बनाने के लिए एक और साझेदारी की है। अडानी एंटरप्राइजेज ने इस रणनीतिक गठबंधन के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि TotalEnergies अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) से अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में 25% की हिस्सेदारी खरीदेगी।
10:45AM
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी अपने 5, 20 और 50-day EMA (exponential moving average) के नीचे ट्रेड कर रहा है इसलिए इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड बियरिश नजर आ रहा है। पिछले की हफ्तों से निफ्टी लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। अब इसका 20 -वीक एसएमए (20-week simple moving average) नीचे की तरफ जा रहा है और ये 50-week SMA के नीचे चला गया है जो निगेटिव मूविंग एवरेज क्रासओवर का संकेत है। निफ्टी के 14-वीक और 14-मंथ RSI (relative strength index) भी गिरावट के मोड में हैं जो बाजार में सतर्क बने रहने की चेतावनी है।
10:30AM
नए MD & CEO की नियुक्ति पर RBL Bank का बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि नई नियुक्ति के साथ एसेट क्वालिटी के मुद्दे को जोड़ना आधारहीन है। 31 मार्च तक बैंक का कोई Divergence नहीं है। एसेट क्वालिटी की चुनौती को लेकर कयास आधारहीन है। बैंक ने एसेट क्वालिटी के सभी तथ्य सामने रखे हैं।
10:10AM
अडानी एंटरप्राइजेज ने TotalEnergies के साथ ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम (Green Hydrogen Ecosystem) के लिए करार किया करार किया है। Adani New Industries इसके लिए 5000 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
10:05AM
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी नीचे से 115 अंक सुधरा है। सेंसेक्स नीचे से 370 अंक सुधरा है। मिडकैप नीचे से 250 अंक सुधरा है। बैंक निफ्टी नीचे से 200 अंक सुधरा है। फिलहाल सेंसेक्स 67.2 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52779.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 15755.85 पर दिख रहा है।
09:45AM
PMO ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मोदी सरकार का 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान है। केंद्र अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देगा। सरकार मिशन मोड में 10 लाख नौकरियां देगी।
09:40AM
बाजार में कमजोरी कायम है। निफ्टी 11 महीने के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी ने 8 मार्च का निचला स्तर तोड़ दिया है। निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर से 16 फीसदी फिसल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 214.63 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 52,632.07 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी करीब 80 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 15722 के आसपास दिख रहा है।
09:35AM
Zydus Lifesciences करेगी बायबैक
Zydus Lifesciences 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 750 करोड़ रुपए के बायबैक की पेशकश की है।
TCS पर फोकस
अमेरिका के Minnesota में 100 नई नौकरियां दी हैं।
DYNAMATIC TECH को बड़ा ऑर्डर
DYNAMATIC TECH को Airbus A220 के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को एयरक्राफ्ट में लगने वाले Hatch Door के मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर मिला है। नए ऑर्डर से कंपनी को एयरोस्पेस में विस्तार को बल मिलेगा।
फूड डिलीवरी एप्स पर शिकंजा !
कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय की ZOMATO, SWIGGY के साथ बैठक हुई है। इसमें डिलीवरी और पैकिंग चार्जेज को लेकर सवाल उठाए गए हैं। डिलीवरी टाइम और फूड मात्रा पर भी सवाल उठाए गए हैं। कंपनियों के फेक रिव्यूज पर भी जवाब मांगा गया है। दोनों कंपनियों से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। ग्राहक ग्रीवेंस सिस्टम को सुधारने को लेकर भी जवाब मांगा गया है।
09:25AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की बढ़त के साथ 78.04 के मुकाबले 78.01 के स्तर पर खुला है।
09:20AM
बाजार आज भी गिरावट के साथ खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 88.75 अंको यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 52,757.95 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी करीब 35 अंक यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 15733 के आसपास दिख रहा है।
09:08AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल निफ्टी 100 अंकों यानी 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 15674 के आसपास और सेंसेक्स 344.17 यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 52,495.94 के स्तर पर दिख रहा है।
09:05AM
BAJAJ AUTO की बोर्ड बैठक
बोर्ड बैठक में आज शेयर बायबैक को मंजूरी संभव है। 31 मार्च तक कंपनी के पास 19,090 करोड़ रुपए का कैश था। कंपनी ने पिछला बायबैक साल 2000 में किया था। पिछला बायबैक 450 रुपए प्रति शेयर के भाव पर किया गया था। इसकी साइज 810 करोड़ रुपए थी।
09:00 AM
METROPOLIS HEALTH की सफाई
कंट्रोलिंग स्टेक बेचने पर Metropolis के प्रोमोटर्स की सफाई आई है। इसमें कहा या है कि कारोबार को मजबूत करने पर प्रोमोटर्स का फोकस है। कंपनी नए स्ट्रैटेजिक निवेश के विकल्प खोज रही है। स्टेकहोल्डर्स के हित के प्रति प्रोमोटर और मैनेजमेंट प्रतिबद्ध है।
08:55 AM
US में मंदी के संकेत
US में मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। 2 और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दस साल के US बॉन्ड की यील्ड 3.3 फीसदी के पार चला गया है। मार्च 2020 के बाद बॉन्ड की यील्ड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। उधर भारत के 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 7.604 फीसदी पर आ गई है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 122 डॉलर के करीब है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 105 के करीब पहुंचा गया है।
08:45 AM
क्रिप्टो बाजार में हाहाकार
दुनियाभर की क्रिप्टो करेंसी में भूचाल आ गया है। 2-3 दिनों में 200 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप साफ हो गया है। ऊंचाई से क्रिप्टोकरंसी 60 फीसदी से ज्यादा टूटे हैम। क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे चला गया है। ये मार्केट 3 ट्रिलियन डॉलर से कम होकर 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आया है। क्रिप्टो लेंडिंग फर्म सेल्सियस नेटवर्क ने पैसे निकालने पर रोक लगा दी है।
BITCOIN की सांस फूल रही है और ये 23 फीसदी से ज्यादा टूट कर 21000 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं, ETHEREUM 23 फीसदी, XRP 16 फीसदी और LITECOIN 17 फीसदी टूटा है।
08:25 AM
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 88 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2 फीसदी टूटकर 26446.82 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.09 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 15938 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.90 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 20878 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3221.36 के स्तर पर दिख रहा है।
08:05 AM
ग्लोबल बाजारों से संकेत खराब
ग्लोबल संकेत आज भी खराब नजर आ रहे हैं। फेड के ब्याज दरों पर फैसले से पहले कल DOW 800 अंक से ज्यादा टूटा है। शिखर से 22 फीसदी फिसलने के साथ S&P 500 भी बीयर मार्केट में आ गया है। सुबह एशियाई बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में करीब 100 अंक की कमजोरी है।
बिटक्वॉइन में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
कमोडिटीज और क्रिप्टो के मोर्चे पर भी हालात अच्छे नहीं हैं। बिटक्वाइन और इथेरियम में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। सोना भी 2 फीसदी फिसला है। वहीं कच्चे तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। इसका भाव 122 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।
मई में CPI 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी पर आई
महंगाई में थोड़ी नरमी आई है। मई में रिटेल महंगाई 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी पर आ गी है। दाल समेत खाने-पीने की चीजों में राहत मिली है। लेकिन सब्जियों की महंगाई बढ़ी है। आज WPI के आंकड़े आएंगे।
बजाज ऑटो: आज शेयर बाय बैक पर विचार
बजाज ऑटो की आज अहम बोर्ड बैठक है। 22 साल बाद शेयर बायबैक पर विचार होगा। कंपनी के खातों में है 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश है।
07:45 AM
कैबिनेट की आज अहम बैठक
आज सुबह कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इसमें 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी मिल सकती है। कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के लिए सरकारी लोन के मोरेटोरियम का भी प्रस्ताव रखा जा सकता है।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
13 जून को भारतीय बाजारों में भारी दबाव देखने को मिला। अमेरिका में महंगाई आंकड़ों के उम्मीद से भी ज्यादा ऊंचे रहने, कमजोर रुपए और एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार सेंटीमेंट को खराब कर दिया। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में 2-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Sensex कल 1,457 अंक यानी 2.68 फीसदी टूट कर 52847 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 427 अंक यानी 2.64 फीसदी टूट कर 15774 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निचले स्तरों पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनाता दिखा है। टेक्निकली इस पैटर्न से मार्केट में एक चालू डाउनवर्ड ट्रेंड और 16,700 के आसपास स्थित सपोर्ट से एक डाउनसाइड ब्रेकआउट की कोशिश का संकेत मिलता है। लॉन्ग लोअर शैडो के फार्मेशन से निचले स्तरों से हल्की खरीदारी आने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी अब 15,650-15,700 के स्तर के आसपास सपोर्ट लेता नजर आ रहा है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। निफ्टी के 15,700 के अहम सपोर्ट के आसपास होने और एक अनफिल्ड वीकली ओपनिंग डाउनसाइड गैप के बनने से इस बात की भी संभावना नजर आ रही है कि अगले 2-3 कारोबारी सत्रों में 15,500-15,400 के निचले स्तरों से एक ऊपर की तरफ उछाल भी देखने को मिल सकता है।
07:30 AM
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15677 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15579 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15879 फिर 15984 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33153 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32900 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33716 फिर 34027 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
FII और DII आंकड़े
13 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4164.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2814.50 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
14 जून को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें RBL Bank और Delta Corp के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।