Nifty Realty: कुछ रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी रही और इसके दम पर निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर 844.40 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आज शोभा (Sobha) में रही जो 20 फीसदी उछलकर 1343.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रुझान के बाद आई जिसमें ब्रोकरेज ने इस शेयर को वर्ष 2024 के टॉप के पसंदीदा शेयरों में जगह दी है।