Get App

Nifty Realty रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इस कारण रियल्टी शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान

Nifty Realty: कुछ रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी रही और इसके दम पर निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर 844.40 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आज शोभा (Sobha) में रही जो 20 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 5:15 PM
Nifty Realty रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इस कारण रियल्टी शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान
Nifty Realty: रियल्टी स्टॉक्स आज इंट्रा-डे में करीब 20 फीसदी उछल गए। इसके दम पर निफ्टी रियल्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Nifty Realty: कुछ रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी रही और इसके दम पर निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर 844.40 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आज शोभा (Sobha) में रही जो 20 फीसदी उछलकर 1343.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रुझान के बाद आई जिसमें ब्रोकरेज ने इस शेयर को वर्ष 2024 के टॉप के पसंदीदा शेयरों में जगह दी है।

Sobha का कितना है टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शोभा को 1400 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके पास ढेर सारी जमीनें हैं और यह अपने मौजूदा लैंड बैंक के बाहर भी अवसरों को तलाश रही है जिससे इसमें ग्रोथ की तेज गुंजाइश है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु और तमिलनाडु में इसके पास ढेर सारी जमीने हैं और इस पर प्रोजेक्ट शुरू होने से इसकी फिर से रेटिंग करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें