Get App

IT Stocks Crashed: आईटी सेक्टर पर ट्रंप ने नहीं लगाया कोई टैरिफ, फिर क्यों शेयर धड़ाम? आगे ये है रुझान

IT Stocks Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ रेट का ऐलान किया तो आईटी शेयर धड़ाम हो गए। सेक्टरवाइज सबसे बुरा हाल तो आज निफ्टी आईटी का ही है जो 4 फीसदी से अधिक फिसल गया है। निफ्टी आईटी के सभी दस शेयर लाल हैं और इस पर भी सबसे बुरा हाल पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) का है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 3:13 PM
IT Stocks Crashed: आईटी सेक्टर पर ट्रंप ने नहीं लगाया कोई टैरिफ, फिर क्यों शेयर धड़ाम? आगे ये है रुझान
जेपीमॉर्गन का कहना है कि इस साल निफ्टी आईटी में इतनी गिरावट आ चुकी है कि जितनी निगेटिव बातें हो सकती थीं, उसमें से अधिकतर इस गिरावट में लगभग शामिल हो चुकी है यानी कि अब अधिक गिरावट के आसार नहीं हैं।

IT Stocks Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ रेट का ऐलान किया तो आईटी शेयर धड़ाम हो गए। सेक्टरवाइज सबसे बुरा हाल तो आज निफ्टी आईटी का ही है जो 4 फीसदी से अधिक फिसल गया है। निफ्टी आईटी के सभी दस शेयर लाल हैं और इस पर भी सबसे बुरा हाल पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) का है। पर्सिस्टेंट सिस्टम के शेयर 10 फीसदी टूटे हैं तो कोफोर्ज के शेयर 8 फीसदी। वहीं बड़ी आईटी कंपनियों की बात करें जैसे कि टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) जैसे स्टॉक्स की तो ये भी टैरिफ की आंधी से बच नहीं पाए हैं औऱ इनमें भी करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।

आईटी सर्विसेज पर टैरिफ नहीं, फिर भी शेयर क्यों धड़ाम

ट्रंप सरकार ने भारत में 26 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। हालांकि आईटी सर्विसेज पर प्रत्यक्ष रूप से कोई खास टैरिफ नहीं लगाया गया है लेकिन इस पर अप्रत्यक्ष रूप से काफी असर पड़ेगा। जैसे कि जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक जीडीपी की सुस्त ग्रोथ से इसे झटका लग सकता है।

क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें