IT Stocks Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ रेट का ऐलान किया तो आईटी शेयर धड़ाम हो गए। सेक्टरवाइज सबसे बुरा हाल तो आज निफ्टी आईटी का ही है जो 4 फीसदी से अधिक फिसल गया है। निफ्टी आईटी के सभी दस शेयर लाल हैं और इस पर भी सबसे बुरा हाल पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) का है। पर्सिस्टेंट सिस्टम के शेयर 10 फीसदी टूटे हैं तो कोफोर्ज के शेयर 8 फीसदी। वहीं बड़ी आईटी कंपनियों की बात करें जैसे कि टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) जैसे स्टॉक्स की तो ये भी टैरिफ की आंधी से बच नहीं पाए हैं औऱ इनमें भी करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।