Hot Stocks Today : निफ्टी 16 अक्टूबर को 19 प्वाइंट्स गिरकर 19,731 पर बंद हुआ। हालांकि, इन तीन सत्रों में मोमेंटम कमजोर बना रहा। निफ्टी में 200 के सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा। Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में भी सीमित दायरे में कारोबार दिखा। 19,845 को पार करने के बाद निफ्टी में फिर से बुलिश मोमेंटम की शुरुआत हो सकती है। गिरावट की स्थिति में 19,480 सपोर्ट का काम करेगा। बीते हफ्ते बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद Nifty और NSE500 ने फॉलो-अप गेंस दिखाए हैं
अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 05:40