Get App

NDTV Share Price: चौदह साल बाद एनडीटीवी के शेयर 500 के पार, एक महीने में निवेशकों के पैसे लगभग डबल

NDTV Share Price: करीब चौदह साल बाद एनडीटीवी के शेयर 500 रुपये के भाव के पार पहुंचे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 3:39 PM
NDTV Share Price: चौदह साल बाद एनडीटीवी के शेयर 500 के पार, एक महीने में निवेशकों के पैसे लगभग डबल
जनवरी 2008 के बाद से आज 2 सितंबर को पहली बार एनडीटीवी का शेयर भाव 500 रुपये के लेवल को पार किया है।

NDTV Share Price: दिग्गज मीडिया नेटवर्क नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयरों पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट छू रहा है। इसके चलते जनवरी 2008 के बाद से आज 2 सितंबर को पहली बार इसका भाव 500 रुपये के लेवल को पार गया। 4 जनवरी 2008 को इसके शेयर 512 रुपये की ऊंचाई पर पहुंथे और आज करीब चौदह साल बाद एक बार फिर 500 रुपये के पार पहुंचा और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयर बीएसई पर 515.10 रुपये के भाव पर पहुंचे हैं।

लगातार सातवें दिन अपर सर्किट, एक महीने में 97% उछाल

एनडीटीवी के शेयरों में लगातार सातवें दिन अपर सर्किट लग रहा है। जब से अडाणी ग्रुप द्वारा एनटीडीवी में होल्डिंग की जानकारी सामने आई है, इसके शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। एनडीटीवी के मामले में भाव में पांच फीसदी की तेजी पर अपर सर्किट लग रहा है। पिछले एक महीने में यह 97 फीसदी उछल चुका है यानी कि निवेशकों की पूंजी लगभग दोगुनी हो चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें