NDTV Share Price: दिग्गज मीडिया नेटवर्क नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयरों पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट छू रहा है। इसके चलते जनवरी 2008 के बाद से आज 2 सितंबर को पहली बार इसका भाव 500 रुपये के लेवल को पार गया। 4 जनवरी 2008 को इसके शेयर 512 रुपये की ऊंचाई पर पहुंथे और आज करीब चौदह साल बाद एक बार फिर 500 रुपये के पार पहुंचा और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयर बीएसई पर 515.10 रुपये के भाव पर पहुंचे हैं।