OYO IPO: दिग्गज हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टैक स्टार्टअप ओयो (OYO) आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस आईपीओ से पहले यह बड़े स्तर पर बदलाव हो रहे हैं। ताजा बदलाव ये है कि कंपनी के सीईओ (इंडिया) अंकित गुप्ता ने कंपनी छोड़ दी है। इसके अलावा ओयो को यूरोपीय कारोबार के प्रमुख मंदर वैद्य (Mandar Vaidya) ने भी कंपनी छोड़ दिया है। अंकित ने 2019 में ओयो को ज्वॉइन किया था और करीब एक साल तक इसके फ्रेंचाइजी और फ्रंटियर बिजनेस के सीईओ की जिम्मेदारी संभालने के बाद मार्च में इस्तीफा दिया था।