SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार और इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी मोहनदास पई ने एडटेक स्टार्टअप Byju's की एडवायजरी काउंसिल के सदस्यों के रूप में अपना कार्यकाल रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। दोनों का कॉन्ट्रैक्ट इस साल खत्म हो रहा है। Byju's की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुमार और पई ने Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के फाउंडर्स के साथ चर्चा के बाद यह फैसला किया है।