PhonePe Result: वालमार्ट की फोनपे के लिए वित्त वर्ष 2024 शानदार रही। आईपीओ की तैयारियों में जुटी दिग्गज फिनटेक कंपनी फोनपे घाटे से मुनाफे में आ गई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कंसालिटेडे नेट प्रॉफिट 197 करोड़ रुपये रहा। इसमें ईएसओपी लागत शामिल नहीं है। यह पहली बार है, जब कंपनी ने कंसालिडेटेड लेवल पर मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 73.7 फीसदी बढ़कर 5,064 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्टैंडएलोन बेसिस पर बात करें तो फोनपे को वित्त वर्ष 2024 में 710 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसे 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।