Get App

IPOs This Week: 28 जुलाई से शुरू हफ्ते में NSDL IPO समेत 14 नए इश्यू, 11 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में 4011.60 करोड़ रुपये का NSDL IPO 30 जुलाई को ओपन होगा और इसमें 1 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। Sri Lotus Developers 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 1300 करोड़ रुपये का Aditya Infotech IPO इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 11:26 PM
IPOs This Week: 28 जुलाई से शुरू हफ्ते में NSDL IPO समेत 14 नए इश्यू, 11 कंपनियां होंगी लिस्ट
नए सप्ताह में जो कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं, उनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं।

28 जुलाई से शुरू हो रहा सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिहाज से धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते में 14 नए IPO दस्तक दे रहे हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 5 IPO में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। अगले सप्ताह लिस्टिंग्स की भी भरमार है। स्टॉक मार्केट में 11 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों के बारे में...

नए खुल रहे IPO

Umiya Mobile IPO: 24.88 करोड़ रुपये का इश्यू 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। इसमें 66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 31 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 4 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Repono IPO: यह भी 28 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 26.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 31 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 4 अगस्त को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें