28 जुलाई से शुरू हो रहा सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिहाज से धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते में 14 नए IPO दस्तक दे रहे हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 5 IPO में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। अगले सप्ताह लिस्टिंग्स की भी भरमार है। स्टॉक मार्केट में 11 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों के बारे में...