Get App

Closing Bell : बाजार में लगातार 7वें दिन दिखी तेजी, सेंसेक्स 418 अंक भागा, निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद

बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी दिखी है। सेंसेक्स 417 अंक भागा है वहीं। निफ्टी 17900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी आज 5 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 3:47 PM
Closing Bell : बाजार में लगातार 7वें दिन दिखी तेजी, सेंसेक्स 418 अंक भागा, निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद
नेचुरल गैस के दाम 14 साल के शिखर पर पहुंचने के बावजूद MGL ने CNG और PNG के दाम घटाए हैं। आज ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है

03:40PM

Closing Bell : बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी दिखी है। सेंसेक्स 417 अंक भागा है वहीं। निफ्टी 17900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी आज 5 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। IT,FMCG और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। सरकारी बैंकों से जुड़े शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 60260 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119 अंक चढ़कर 17944 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 222 अंक चढ़कर 39462 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 147 अंक चढ़कर 31401 पर बंद हुआ है।

03:30PM

क्वांटम एडवाइजर्स (Quantum Advisors)के अरविंद चारी (Arvind Chari)का कहना है कि महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की नीयर टर्म चुनौतियों के बावजूद भारत टिकाऊ इकोनॉमिक रिकवरी के दहलीज पर है। इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट का 18 सालों का अनुभव रखने वाले अरविंद चारी का मानना है कि सरकारी और कॉर्पोरेट खर्च में आ रही तेजी। कंपनियों और बैंकों की बैलेंस शीट में आ रही मजबूती। आवासीय रियल स्टेट में आ रही तेजी और नई नौकरियों की संख्या में बढ़त का मतलब है कि आगे अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी। कंपनियों के हाल में आए नतीजे भी इकोनॉमी में रिकवरी की ओर इशारा कर रहे हैं। अरविंद चारी ने ये बातें हाल में मनी कंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें