Get App

Closing Bell - कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन दायरे में रहा बाजार, सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Cipla GoApptiv में अतिरिक्त 25.90 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। डील के बाद GoApptiv में हिस्सा बढ़कर 22.02 फीसदी होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 3:42 PM
Closing Bell - कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन दायरे में रहा बाजार, सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
GST काउंसिल की आज से दो दिन की अहम बैठक शुरू हो रही है। कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST संभव है

03:40PM

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार आज दायरे में  कारोबार करता नजर आया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी आज सपाट बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 16.17 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 53177.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.15 अंक यानी  0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 15858.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:20PM

HINDUSTAN AERONAUTICS ने 10 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें