Get App

लिस्टिंग के बाद लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर NMDC Steel के शेयर, NMDC के शेयरहोल्डर्स को दोहरा फायदा

NMDC Steel के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। कल इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और आज फिर यह अपर सर्किट पर है। वहीं एनएमडीसी जिसके डीमर्जर से एनएमडीसी अस्तित्व में आया है, उसके शेयरों में कल बिकवाली का दबाव था, वह आज करीब तीन फीसदी उछला है। पिछले साल NMDC के स्टील कारोबार को अलग करने का एलान हुआ था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 10:33 AM
लिस्टिंग के बाद लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर NMDC Steel के शेयर, NMDC के शेयरहोल्डर्स को दोहरा फायदा
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में एनएमडीसी के स्टील कारोबार को अलग करने की मंजूरी मिली थी। इस प्रस्ताव के लिए 28 अक्टूबर 2022 का रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।

NMDC Steel के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। कल इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और आज फिर यह अपर सर्किट पर है। इसके शेयर करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 33.30 रुपये (NMDC Steel Share Price) के अपर सर्किट पर हैं। वहीं एनएमडीसी जिसके डीमर्जर से एनएमडीसी अस्तित्व में आया है, उसके शेयरों में कल बिकवाली का दबाव था, वह आज करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 112.95 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर है। पिछले साल नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के स्टील कारोबार को अलग करने का एलान हुआ था और इस डीमर्जर के तहत एनएमडीसी और एनएमडीसी स्टील बना।

NMDC के शेयरहोल्डर्स को मिले हैं NMDC Steel का एक शेयर

डीमर्जर के तहत एनएमडीसी के शेयरहोल्डर्स को एक इक्विटी शेयर पर एनएमडीसी स्टील के एक शेयर अलॉट हुए हैं। एनएमडीसी में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आती है और इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है। यह देश में लोहे का अयस्क निकालने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

NMDC के शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भी एलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें