03:43 PM
03:43 PM
खराब ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार का मूड बिगाड़ दिया। Fed बैठक से पहले बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। IT,मेटल, बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही। सेंसेक्स 1,457 अंक गिरकर 52,847 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 427 अंक गिरकर 15774 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 1078 अंक गिरकर 33405 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 798 अंक गिरकर 26778 पर बंद हुआ है।
03:30PM
मंदी के बीच भारत बनेगा दुनिया का ब्राइट स्पॉट, बैंक-फाइनेंशियल, कमोडिटी शेयरों से रहें दूर: शंकर शर्मा
मंदी के बीच भारत दुनिया का ब्राइट स्पॉट बनेगा बनेगा। फिलहाल अभी बैंक-फाइनेंशियल, कमोडिटी शेयरों से दूर रहें। 2008 के बाद पहली बार मंदी के संकेत मिल रहे हैं। 2000 की डॉट कॉम मंदी का दायरा सीमित था। डॉट कॉम में ज्यादातर टेक कंपनियां प्रभावित हुई थीं। वहीं, 2008 की मंदी व्यापक थी। इसमें 1929 जैसे हालात दिखे थे। ये बातें दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने सीएनबीसी-आवाज़ से हुई खास बातचीत में कही। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि 2008 के बाद फेड के कदम से हालात सुधरने शुरू हुए थे। सेंट्रल बैंक के राहत पैकेज के चलते महंगाई बढ़ी है। अभी बाजार के हालात सुधरने में समय लगेगा। ध्यान रखें कि पिछला बुल मार्केट 10-12 साल तक चला था। इसी तरह अमेरिका में मंदी के भी जल्द समाप्त होने के आसार नहीं है।
03:25PM
फूड सेक्रेटरी ने कहा है कि चीनी मिलों के एक्सपोर्ट कोटा में पारदर्शिता है। अभी तक 90 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ है। पहले पहले 100 लाख टन का कोटा हासिल करें। उसके बाद इसे आगे बढ़ाने पर विचार करेंगे। सरकार ने 71 नए एथेनॉल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। नए एथेनॉल प्लांट 1 साल में काम शुरू करेंगे।
03:05PM
NIFTY गिरकर 14000-14500 अंक तक आ सकता है : Chris Wood
अगर अमेरिका में फेडरल रिजर्व अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती जारी रखता है तो S&P इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी गिर सकता है। जेफरीज के इक्विटी हेड क्रिस वुड (Chris Wood) ने इंडिया में निफ्टी के भी गिरकर 14000 या 14500 तक आ जाने का अनुमान जताया। CNBC-TV18 से बातचीत में उन्होंने यह अनुमान जताया। वुड ने कहा कि उन्होंने निफ्टी का जो अनुमान जताया है वह एक सामान्य अनुमान है। अगर इंडियन मार्केट में घरेलू संस्थागत निवेशकों का इनवेस्टमेंट जारी रहता है तो स्थिति अलग हो सकती है। अमेरिकी इकोनॉमी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर इस कैलेंडर ईयर की चौथी तिमाही में अमेरिकी इकोनॉमी में स्लोडाउन के ठोस संकेत नहीं दिखते हैं तो उन्हें हैरानी होगी।
02:45PM
बाजार में आज'ब्लैक मंडे'
बाजार में आज'ब्लैक मंडे' देखने को मिला है। अमेरिका में महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली आई है। निफ्टी 400 तो बैंक निफ्टी 1100 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। RIL,ICICI BANK,INFOSYS और HDFC BANK में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप भी टूटे हैं। आज बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड दिख रहा है। NBFCs,IT और रियलिटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। मेटल ऑटो और फार्मा में भी कमजोरी है।
02:30PM
डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड गिरावट
उधर डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। एक डॉलर का भाव पहली बार 78 रुपए के पार चला गया है। जानकारों का कहना है कि रुपया 79 तक फिसल सकता है। लेकिन ये दूसरे इमर्जिंग देशों के मुकाबले अब भी मजबूत है।
02:15PM
बाजार को RBL BANK के मैनेजमेंट में बदलाव नहीं पसंद आया
बाजार को RBL BANK के मैनेजमेंट में बदलाव नहीं पसंद आया है। ये शेयर 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है। IOB को संभाल चुके R Subramania kumar को 3 साल के लिए बैंक का MD और CEO बनाया गया है।
02:00PM
LIC के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आज एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक इन पीरियड खत्म हुआ है। एंकर निवेशकों के पास हैं करीब 1% हिस्सेदारी है। उधर NCLAT से Amazon को बड़ा झटका लगा है। अपीलेट ट्रिब्यूनल ने CCI के फैसले को सही ठहराया है। कंपनी को 45 दिन में 200 करोड़ रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी।
01:55PM
बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बाजार दिन के निचले स्तर पर दिख रहा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली है। उधर डाओ फ्यूचर्स में भी 550 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 488.15 अंकों यानी 3.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15,713.65 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 1662.40 अंक यानी 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 52641.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
01:35PM
IPL Media Rights Auction: सोनी (Sony) ने टीवी और डिजिटल राइट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बोली जीत ली है। Cricbuzz के मुताबिक, IPL के मीडिया राइट्स बिक गए हैं। टीवी के राइट्स 57.5 करोड़ रुपए और डिजिटल राइट्स के लिए 48 करोड़ में बिके हैं। सोनी को अगले पांच सालों के लिए ये राइट्स मिल गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा होना अभी बाकी है। बोली जीतने का मतलब है कि अगले पांच साल तक IPL का हर मैच सोनी Sony Pictures Network के चैनल पर ही देखने को मिलेगा।
01:15 PM
बाजार पर रामदेव अग्रवाल
इंडियन स्टॉक मार्केट में हालात जल्द बदलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इसकी वजह यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी रहने के आसार हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर और चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने अनुमान जताया है। अग्रवाल ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, "FII की बिकवाली देखकर मैं चकित हूं। इंडियन मार्केट में उनकी 20 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी बिकवाली जारी रह सकती है। अगर हालात में बदलाव नहीं आता है तो फॉरेन इनवेस्टर्स की बिकवाली जारी रह सकती है।"
12:55 PM
Gold Silver Price Today 13th June: आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 47,300 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 278 रुपये चढ़कर 51,657 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 61,325 रुपये पर खुला।
24 कैरेट का भाव
24 कैरेट सोने का भाव 51,657 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,450 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 278 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,450 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,318 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,743 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,219 रुपये रहा।
चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,325 रुपये रहा। चांदी कल 60,881 रुपये पर बंद हुई। आज इसमें 444 रुपये की तेजी देखने को मिली।
12:50 PM
FITCH ने UltraTech के FX-currency Issuer Rating का आउटलुक Stable किया है।
12:47 PM
असम में National Highway Road Project में अनियमितताओं के आरोप पर GR Infra के शिलॉन्ग, गुवाहाटी, गुरुग्राम, बंगलुरु ठिकानों पर CBI की छानबीन की कार्रवाई जारी है। CBI ने GR Infra प्रोजेक्ट अधिकारियों और कुछ NHAI अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
12:45 PM
CROMPTON CONSUMER NCDs के जरिए 930 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी 600 करोड़ रुपए के CPs का बायबैक करेगी। कंपनी के DEBT पोर्टफोलियो में बदलाव करने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।
12:35 PM
BAJAJ FINANCE ने बताया है कि वह FD दरों में 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी। मंगलवार से FD दरों में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। कंपनी FIXED DEPOSIT की दरों में 0.10 फीसदी से 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी।
12:15 PM
रुस्तमजी समूह (Rustomjee group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने IPO के जरिए लगभग 850 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड ( Securities Exchange Board of India)में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। आईपीओ में 700 करोड़ रुपये के नए शेयर और इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 150 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।
11:55AM
जेफरीज के क्रिसवुड का कहना है कि भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट का खतरा नहीं है। भारत में 10 साल के नजरिये से पैसा बन सकता है। 10 साल के नजरिये से भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत है। निफ्टी में 14500-14000 से ज्यादा की गिरावट की आशंका नहीं है। भारत के प्रॉपर्टी बाजार में तेजी आई है। भारतीय कंपनियां क्षमता विस्तार कर रही हैं। US में महंगाई की समस्या भारत से ज्यादा बड़ी है।
11:35AM
एंजेल ब्रोकिंग के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार में हिस्सा लेने वालों की सलाह होगी कि वे अपनी पोजीशन हल्की रखें और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाएं। हमें बाजार में दोनों तरफ भारी उठापटक की उम्मीद नजर आ रही है। वास्तव में पिछले कुछ हफ्तों से ट्रेंडिंग करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमें इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि ऊंट किस करवट बैठता है। हमें अभी भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा होने के लिए अमेरिकी बाजारों में सुधार आने की जरूरत होगी।
11:15AM
AMAZON-CCI CASE: CCI के आदेश के खिलाफ AMAZON की अर्जी खारिज कर दी गई है। NCLAT ने AMAZON की ये अर्जी खारिज की है। AMAZON-FUTURE डील में CCI का आदेश बरकरार रखा गया है। बता दें कि CCI ने AMAZON-FUTURE डील सस्पेंड करने का आदेश दिया था। AMAZON पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना बरकरार है। AMAZON को 45 दिन में 200 करोड़ रुपए के जुर्माने का भुगतान करना होगा। AMAZON पर FUTURE कूपन डील की गलत जानकारी देने का आरोप है।
10:55AM
देश की फार्मा इंडस्ट्री के लिए आज अहम दिन है। जेनेवा में WTO की अहम मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस (ministerial conference) होने जा रही है। इस बैठक में भारत कोविड की दवाओं के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) की पुरज़ोर वकालत करने जा रहा है। जबकि US,EU,UK कनाडा शर्तों में ढील देने के पक्ष में नहीं है। बैठक से ठीक पहले भारत के पक्ष में दुनिया भर के लोगों ने प्रदर्शन किया।
10:40AM
रायटर्स के हवाले से आई खबर के मुताबिक EXPORT ACCELERATION प्रोग्राम के तहत इंडोनेशिया ने 11.6 Lk टन PALM OIL एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है।
10:35AM
Cryptocurrency Prices Today 13 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बीते 24 घंटों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी महंगाई दर में बढ़ोतरी का असर सेंटीमेंट पर नजर आया और बिटकॉइन 26,000 डॉलर के नीचे आ गया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 7 फीसदी गिरकर 25,366 डॉलर पर आ गई। ये बिटकॉइन का 18 महीने का न्यूनतम स्तर है। बिटकॉइन में इस साल 43 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट आई लेकिन अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी और सख्त नियमों के कारण बिटकॉइन में गिरावट आ रही है।
10:30AM
LIC stock : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC के शेयर में सोमवार, 13 जून को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में 9.30 बजे शेयर 3 फीसदी कमजोर होकर 688 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही शेयर ने 681.70 रुपये का अपना रिकॉर्ड लो भी छू लिया।
इससे पहले, एलआईसी के शेयर में 10 जून को लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी के आईपीओ के एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा है।
10:20AM
RBL Bank के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा है। सोमवार 13 जून को इसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। बाजार खुलते ही BSE पर RBL Bank के शेयर 16.99% यानी 19.35 रुपए गिरकर 94 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वैसे आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.35 पर सेंसेक्स 1456 अंक गिरकर 52,833.66 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 424.85 अंक नीचे 15,774.85 पर है।
10:10AM
मेहता इक्विटीज के राहुल कलांतरी का कहना है कि रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है। यह अपने लाइफ टाइम लो पर पर पहुंच गया है। RBI द्वारा महंगाई के अनुमान में बढ़ोतरी के चलते रुपये में कमजोरी आई है। घरेलू इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण रुपये पर और दबाव बना है। पिछले हफ्ते हमें विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट हुई है। इसका भी रुपये पर नेगेटिव असर पड़ा है। उम्मीद है कि रुपये में इस हफ्ते भी कमजोरी बनी रहेगी और यह 78.2000-78.5000 का स्तर छू सकता है।
09:50AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज नए रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया और 28 पैसे कमजोर होकर 78.28 पर खुला है। फिलहाल अभी ये ये 78.15 के आसपास दिख रहा है। अमेरिका में महंगाई पिछले 40 साल के शिखर पर पहुंच गई है। अमेरिका में महंगाई के सालाना आधार पर 8.6 फीसदी पर पहुंचने के साथ ही पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में और बढ़त आती दिखी है। डॉलर इंडेक्स 104 का स्तर पार कर गया है। इसके साथ ही यूएस 10 ईयर बेंच मार्क बॉन्ड यील्ड 3.15 का स्तर पार कर गई है। डॉलर के मुकाबले जापानी येन और यूरो पर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए हैं। ECB द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान को घटाने से भी यूरो में गिरावट देखने को मिली है।
09:30AM
डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 पैसे कमजोर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 78.28 के स्तर पर खुला है।
09:12AM
IDBI बैंक का विनिवेश
IDBI बैंक के स्ट्रैटेजिक विनिवेश की प्रक्रिया तेज हुई है। विनिवेश के लिए जुलाई अंत तक बोलियां मंगाई जा सकती हैं। बैंक के निवेशकों से रिस्पॉन्स के बाद RBI से चर्चा होगी। बैंक में कितना हिस्सा बेचना है यह GoM तय करेगा। सरकार IDBI बैंक में हिस्सा रखने के पक्ष में नहीं है।
हिंदुस्तान जिंक में बिकेगा हिस्सा
OFS के जरिए सरकार हिंदुस्तान जिंक में हिस्सा बेच सकती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही हिस्सा बेचने पर विचार हो रहा है।
एस्टर DM में डीमर्जर संभव
डीमर्जर प्रक्रिया के लिए बोर्ड से बैंकर्स के नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। कंपनी के गल्फ और भारतीय कारोबार को अलग करने पर विचार किया जा रहा है। डीमर्जर से कारोबार को आसन बनाने की कोशिश की जा रही है। गल्फ कारोबार को अलग से लिस्ट कराने की भी योजना है।
स्ट्राइड्स फार्मा पर फोकस
स्ट्राइड्स फार्मा ने बल्ड प्रेशर की दवा Losartan Potassium को रिकॉल किया है। USFDA की रिपोर्ट के बाद 6 लाख बोतल रिकॉल की गई हैं। मैन्युफैक्चरिंग नियमों में खामियों से दवा रिकॉल के आदेश दिए गए हैं।
स्टील कंपनियों पर फोकस
भारतीय स्टील एसोसिएशन ने कोकिंग कोल कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी है। 3 साल में कोकिंग कोल कीमतें 3 गुना बढ़कर 450 डॉलर प्रति टन हो गई हैं। 1 साल पहले कीमतें 120-130 डॉलर प्रति टन के बीच थी। मार्च में कोकिंग कोल कीमतें 670 डॉलर प्रति टन पहुंच गई थीं।
फोकस में LIC
LIC का एंकर लॉक-इन आज खुलेगा। एंकर लॉक इन में 5.9 करोड़ शेयर हैं। कुल इक्विटी का 0.9 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के पास है।
लॉक इन खुलने के बाद कुछ हिस्सा बिकने आ सकता है। ये शेयर अपने इश्यू प्राइस से 25 फीसदी नीचे है। लिस्टिंग प्राइस से शेयर 18.7 फीसदी नीचे है।
HDFC बैंक की AGM
HDFC बैंक की 16 जुलाई को होने वाली AGM में डिविडेंड और ऑडिटर्स पर फैसला संभव है।
फोकस में TRENT
FY22 में Zara India की आय बढ़कर 1,815 करोड़ रुपए रही है। FY22 में Zara का मुनाफा 148.76 करोड़ रुपए रहा है।
09:05AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार गिरावट पर खुला है। फिलहाल निफ्टी 276.30अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 1124.71अंक यानी 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 53,178.73 के स्तर पर दिख रहा है।
09:00AM
महंगाई बढ़ने का US मार्केट पर बुरा असर
मई में US रिटेल महंगाई अनुमान से अधिक 8.6 फीसदी पर रही है। अमेरिकी महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को US मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। जनवरी के बाद 1 हफ्ते में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। Dow में 880 अंक और Nasdaq में 414 अंकों की गिरावट आई थी। S&P 500 में भी 117 अंको की गिरावट देखने को मिली थी।
S&P 500 इंडेक्स 3 जनवरी के उच्चतम स्तर से 18 फीसदी लुढ़क गया है। उधर US Vix 27.75 पर और डॉलर इंडेक्स 104 पर दिख रहे हैं। ब्रेंट का भाव 120 डॉलर के करीब बरकरार है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 3.19 फीसदी पर आ गया है। वहीं, 10 साल के भारतीय बॉन्ड की यील्ड 7.51 फीसदी पर आ गई है। 2 साल के US बॉन्ड की यील्ड 2008 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। उधर पेट्रोल के भाव में 5 डॉलर प्रति गैलन की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मेकअप की दिग्गज कंपनी Revlon ने दिवालिएपन की अर्जी दी है। बैंक ऑफ इंग्लैंड का ब्याज दरों पर फैसला इस हफ्ते आ सकता है। इस हफ्ते भारत के मई के CPI और WPI आंकड़े आएंगे। उधर EU आज यूक्रेन के यूरोपीय यूनियन में शामिल होने पर फैसला सुनाएगा। इस बीच चीन ने अमेरिका को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि ताइवान स्ट्रेट इंटरनेशनल वॉटर्स का हिस्सा नहीं है।
08:45AM
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 312 अंक यानी करीब 2 फीसदी नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,088.86 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.77 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16083.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,263.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.77 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3,254.51 के स्तर पर दिख रहा है।
08:35AM
FII और DII आंकड़े
10 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3973.95 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2831.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
08:15AM
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
13 जून को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
07:58AM
ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली
अमेरिका में रिटेल महंगाई के 40 साल के हाई पर पहुंचने से ग्लोबल मार्केट का मूड बिगड़ गया है। DOW फ्यूचर्स में 300 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को DOW 880 अंक फिसलकर बंद हुआ था। एशिया भी कमजोर है। SGX निफ्टी 300 अंक गिरकर 15 हजार 900 के नीचे दिख रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से थोड़ी राहत मिली है। ब्रेंट 120 डॉलर के नीचे आ गया है। चीन में कोविड सख्ती और US में महंगाई बढ़ने से क्रूड सस्ता हुआ है।
8 महीने के उच्च स्तर पर IIP ग्रोथ
इस बीच देश की इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल में IIP ग्रोथ की रफ्तार 7.1 फीसदी रही है। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आज आने वाले मई के रिटेल महंगाई के आंकड़े पर बाजार की नजर रहेगी।
IDBI BANK,HZL में हिस्सा बिक्री जल्द
IDBI BANK के स्ट्रेटेजिक विनिवेश की प्रक्रिया तेज हो सकती है। जुलाई तक शुरुआती बोलियां मंगाई जा सकती हैं। उधर हिंदुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल आ सकता है।
07:40AM
फार्मा सेक्टर पर जेनेवा में WTO की बैठक आज
फार्मा सेक्टर पर आज जेनेवा में WTO की अहम बैठक है। भारत कोविड की दवाओं के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights)की शर्तों में ढील देने के पक्ष में है।
कोरोना की रफ्तार बढ़ी
देश में लगातार दूसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में करीब 3 हजार मामले मिले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी जिस तेजी से टूटा है उससे एक पुल बैक की कोशिश की उम्मीद टूट गई है। इसके अलावा पिछले हफ्ते के शूटिंग स्टॉर जैसे फार्मेशन के बाद बना बड़ा बियरिश कैंडल एक बार फिर से बाजार पर कमजोरी आने की पुष्टि कर रहा है।
मजहर मोहम्मद की राय है कि 16315 पर स्थित 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के टूटने से मंदड़ियों को ताकत मिल रही है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 15900 से 15735 के हाल के लो की तरफ जाता दिख सकता है। फिलहाल निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16324 पर बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें साइडेवेज कंसोलीडेशन के संकेत मिलेंगे। फिलहाल इस समय इंडेक्स पर न्यूट्रल रहने की जरूरत है।
पिछले कारोबारी दिन कैसा रहा था बाजार
एक दिन के ब्रेक के बाद 10 जून को बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी होते दिखे थे। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 जून को बाजार करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। महंगाई और ग्रोथ से जुड़ी चिंता एक बार फिर से बाजार पर हावी होती दिखी थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक यानी 1.8 फीसदी गिरकर 54303 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 276 अंक यानी 1.7 फीसदी गिरकर 16202 को स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर बियरिश कैंडल बनाया था।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16141 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16081 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16293 फिर 16385 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34303 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34122 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34709 फिर 34933 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।