Get App

Hot Stocks: एक महीने में 13% बढ़ जाएगा पैसा, इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव

Stock Market Strategy: निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। महज 10 कारोबारी दिनों में यह 700 प्वाइंट्स से अधिक उछल चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले हफ्तों में भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट ने तीन शेयर सुझाए हैं जिसमें तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 6:38 PM
Hot Stocks: एक महीने में 13% बढ़ जाएगा पैसा, इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Angel One, MSTC और NOCIL में पैसे लगाकर अगले तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

Stock Market Strategy: बाजार में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। एक तरह से मार्केट पर अब बुल की पकड़ मजबूत दिख रही है। महज 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी 700 प्वाइंट्स से अधिक उछल चुका है। निफ्टी का रिकॉर्ड हाई 18,887.60 पर है और फिलहाल यह 0.38 फीसदी के उछाल के साथ 18,334.60 पर है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक आने वाले हफ्तों में भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।

शाह के मुताबिक इसे 17,800-17,900 के लेवल पर तत्काल सपोर्ट मिल रहा है। वहीं 18,473 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है और इसके बाद फिर 18700 और फिर 18888 के लेवल पर इसे रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शाह के मुताबिक एंजेल वन, एमएसटीसी और एनओसीआईएल में पैसे लगाकर अगले तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

Nexus Select Trust IPO: खुल गया देश का पहला रिटेल मॉल REIT आईपीओ, ग्रे मार्केट से ये है संकेत, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें