Stock Market Strategy: बाजार में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। एक तरह से मार्केट पर अब बुल की पकड़ मजबूत दिख रही है। महज 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी 700 प्वाइंट्स से अधिक उछल चुका है। निफ्टी का रिकॉर्ड हाई 18,887.60 पर है और फिलहाल यह 0.38 फीसदी के उछाल के साथ 18,334.60 पर है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक आने वाले हफ्तों में भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।