Get App

Closing Bell : FED के फैसले से पहले सहमा-सहमा सा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ हुए बंद

FED के फैसलों से पहले बाजार में आज दायरे में कारोबार होता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी बैंक फ्लैट बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 3:40 PM
Closing Bell : FED के फैसले से पहले सहमा-सहमा सा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ हुए बंद
CCI से Viatris और Biocon Biologics के डील को मंजूरी मिल गई है। Biocon Biologics में बायोकॉन और सीरम के निवेश को भी मंजूरी मिल गई है

03:40PM

FED के फैसलों से पहले बाजार में आज दायरे में कारोबार होता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी बैंक फ्लैट बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, रियल्टी, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। IT और FMCG शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट को साथ 52,541.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 39.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15,692.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:30PM

Dividend paying stock : टायर कंपनी गुडईयर इंडिया (Goodyear India) लिमिटेड ने 20 रुपये के डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड (special dividend) की सिफारिश की है। इसके लिए अभी 1 अगस्त, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरहोल्डर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की अनुमति लेनी होगी। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर इस डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रकार टायर कंपनी ने 200 फीसदी के डिविडेंड और 800 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें