03:40PM
03:40PM
FED के फैसलों से पहले बाजार में आज दायरे में कारोबार होता नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी बैंक फ्लैट बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, रियल्टी, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही। IT और FMCG शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट को साथ 52,541.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 39.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15,692.15 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:30PM
Dividend paying stock : टायर कंपनी गुडईयर इंडिया (Goodyear India) लिमिटेड ने 20 रुपये के डिविडेंड और 80 रुपये के स्पेशल डिविडेंड (special dividend) की सिफारिश की है। इसके लिए अभी 1 अगस्त, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरहोल्डर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की अनुमति लेनी होगी। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर इस डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रकार टायर कंपनी ने 200 फीसदी के डिविडेंड और 800 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।
03:15 PM
सरकार की चीनी एक्सपोर्ट कोटा लिमिट बढ़ाने की तैयारी
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की चीनी एक्सपोर्ट कोटा लिमिट बढ़ाने की तैयारी है। एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाकर 110 लाख टन किया जाना संभव है। सूत्रों के मुताबिक सरकार एक्सपोर्ट कोटा पर जल्द फैसला लेगी। सरकार ने आज चीनी मिलों और एक्सपोर्टर्स के साथ बैठक की
है। इसमें सरकार ने मौजूदा एक्सपोर्ट की समीक्षा की। अभी 100 लाख टन तक चीनी एक्सपोर्ट पर कैपिंग हैं। अब तक 90 लाख टन चीना का एक्सपोर्ट हो चुका है। इस साल चीनी का रिकॉर्ड 394 लाख टन उत्पादन हुआ है। अगले साल के लिए चीनी मिलों ने एक्सपोर्ट पॉलिसी बदलने की मांग की है। 80 लाख टन एक्सपोर्ट ओपन जनरल लाइसेंस के जरिए देने की मांग रखी गई है।
02:55 PM
Tata Steel का शेयर बुधवार (15 जून) को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी को बोर्ड ने 15 जून को फाइनल डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया था। इसका ऐलान टाटा स्टील ने 4 मई को किया था। टाटा स्टील टाटा समूह की कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है। किसी कंपनी के एक्स-डिविडेंड होने का मतलब है कि उस तारीख तक जिन निवशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें कंपनी डिविडेंड देगी। अगर कोई इनवेस्टर एक्स-डिविडेंड की तारीख के अगले दिन शेयर खरीदता है तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा।
02:35PM
Bharat Gaurav Train Indian Railway: भारतीय रेलवे की 'भारत गौरव' योजना के तहत एक प्राइवेट ऑपरेटर ने कोयंबटूर और शिरडी के बीच पहली ट्रेन को रवाना किया। भारत गौरव ट्रेन कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिरडी के लिए मंगलवार को शाम 6 बजे शुरू होगी और 16 जून को सुबह 7:25 बजे साईनगर शिरडी पहुंचेगी। ये ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम, येलहंका, धर्मावरम, मंत्रालयम रोड और वाडी पर रूकेगी। कोयंबटूर से आगे की यात्रा के दौरान यह भारत गौरव ट्रेन मंत्रालयम मंदिर में दर्शन की सुविधा के लिए मंत्रालयम रोड स्टेशन पर 5 घंटे के लिए रुकेगी।
02:15PM
Nazara Technologies Share : नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी। नजारा टेक ने इस सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “यह सूचित किया जाता है कि एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर के लिए एक नया इक्विटी शेयर शेयरहोल्डर्स को देने के उद्देश्य से 27 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है।”
01:55PM
INDIA MAY TRADE DATA : मई गोल्ड इंपोर्ट पिछले महीने के 172 करोड़ डॉलर से बढ़कर 603 करोड़ डॉलर पर रहा है। वहीं, व्यापार घाटा अप्रैल के 2011 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2429 करोड़ डॉलर रहा है। मई एक्सपोर्ट अप्रैल के 4019 करोड़ डॉलर से घटकर 3894 करोड़ डॉलर पर आ गया है। मई इंपोर्ट अप्रैल के 6,030 करोड़ डॉलर से बढ़कर 6,322 करोड़ डॉलर पर रहा है। मई में जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट 323 करोड़ डॉलर रहा है। मई में पेट्रोलियम प्रोडक्ट एक्सपोर्ट 855 करोड़ डॉलर रहा है। मई में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स इंपोर्ट 568 करोड़ डॉलर रहा है।
01:35PM
INDIA MAY TRADE DATA : मई में कुल इंपोर्ट 6,322 करोड़ डॉलर और कुल एक्सपोर्ट 3,894 करोड़ डॉलर रहा है। मई में व्यापार घाटा 2,429 करोड़ डॉलर रहा है। मई में गोल्ड इंपोर्ट 603 करोड़ डॉलर रहा है।
01:15PM
मार्च 2022 में खत्म हुए वित्त वर्ष 2022 में मध्यम बढ़ोतरी को बाद वित्त वर्ष 2023 में भारत के सीमेंट सेक्टर के मांग के मिड से हाई सिंगल डिजिट में रहने की संभावना है। ये बातें एक ग्लोबल कैपिटल मार्केट रिसर्च कंपनी फिच रेटिंग्स ने (Fitch Ratings) ने हाल ही में जारी अपनी एक रिपोर्ट में कही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जीडीपी ग्रोथ की दर कायम रहती है, सरकार की तरफ से इंफ्रा और अफोर्डेबल हाउसिंग को सपोर्ट मिलता रहता है और निजी निवेश में बढ़ोतरी होती है तो इससे कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी आएगी। इससे सीमेंट सेक्टर को फायदा होगा।
01:00 PM
LIC के चेयरमैन ने कहा है कि बाजार में गिरावट की वजह से LIC के शेयर पर दबाव है। निजी कंपनियों की तरह LIC में तेजी से ग्रोथ देखने को मिलेगी। LIC निवेशकों को धैर्य बनाए रखना चाहिए। भविष्य में निवेशकों को बेहतर डिविडेंड मिलने की उम्मीद है। पॉलिसीधारक बोनस को लेकर परेशान न हों। कंपनी की ग्रोथ के साथ बोनस भी बढ़ेगा।
12:40 PM
कैबिनेट ने PCN यानी प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क बनाने को मंजूरी दे दी है। PCN से ऑटो, हेल्थ, एग्री और एनर्जी सेक्टर को फायदा होगा। इससे मशीन-टू-मशीन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने PCN का विरोध किया था।
12:20 PM
SPECTRUM PRICING : मुंबई मे 600 Mhz स्पेक्ट्रम के लिए रिजर्व प्राइस 2350 करोड़ रुपए प्रति ब्लॉक रखी गई है। वहीं, दिल्ली में 600 Mhz स्पेक्ट्रम के लिए रिजर्व प्राइस 2545करोड़ रुपए प्रति ब्लॉक रखी गई है। मुंबई में 3300 Mhz स्पेक्ट्रम के लिए रिजर्व प्राइस 350 करोड़ रुपए प्रति ब्लॉक रखी गई है। वहीं, दिल्ली में 3300 Mhz स्पेक्ट्रम के लिए रिजर्व प्राइस 400 करोड़ रुपए प्रति ब्लॉक रखी गई है।
12:00 PM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड
अमेरिकी फेड के नतीजों से एक दिन पहले बाजारों में सतर्क रुख देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी एक छोटे दायरे में घूम रहे हैं। मिडकैप में थोड़ी रौनक है। दायरे के बाजार में भी ऑटो शेयरों में अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स, मारुति और अशोक लेलैंड 1 फीसदी चढ़े हैं। लेकिन मेटल और FMCG सेक्टर्स में दबाव है।
11:40 AM
चीनी कंपनियों को एक्सपोर्ट कोटे में मिल सकती है राहत
सरकार चीनी मिलों का निर्यात कोटा बढ़ाने पर विचार कर रही है। खाद्य मंत्रालय ने आज चीनी मिलों के साथ निर्यात को समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। इस साल रिकॉर्ड उत्पादन के चलते चीनी मिलों ने कोटा 10 लाख टन बढ़ाने की मांग की है। इस खबर के चलते चीनी शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस खबर पर अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि चीनी मिलों के साथ सरकार की बैठक में एक्सपोर्टर्स भी मौजूद होंगे। बता दें कि अभी तक देश से 90 लाख टन चीना का एक्सपोर्ट हुआ है। चीनी मिलों के लिए 100 लाख टन का कोटा तय है। इस साल चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। इस साल देश में 394 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है। बढ़ती महंगाई में देश में घरेलू बाजार में चीनी के दाम न बढ़ें इस लिए सरकार ने चीनी का एक्सपोर्ट कोटा तय कर रखा है।
11:25 AM
IMT/5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। DoT का 5G स्पेक्ट्रम नीलामी का प्रस्ताव था। अब DoT के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। देश में अब जल्द ही 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं। 5G सेवा 4G से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल के लिए होगी। 20 साल के लिए 72 GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू होगी। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। कंपनियां 8 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं।
11:10AM
बाजार की चाल पर बात करते हुए स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के संतोष मीणा का कहना है कि इस समय बाजार का पूरा ढ़ांचा कमजोर नजर आ रहा है। बाजार ऊपर स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। हालांकि निफ्टी 15700 के अहम सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब रहा है। डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो इंडेक्स फ्यूचर (index future) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लॉन्ग पोजीशन 12 फीसदी पर आ गई है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसी तरह पुट-काल रेशियो (Put-Call ratio) भी 0.73 को ओवर शोल्ड जोन में दिख रहा है। ऐसे में अब किसी पुल बैक की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
10:50AM
PNB HSG FIN ने जमा दरों में 0.10-0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
10:30 AM
खाद्य मंत्रालय की शुगर मिलों के साथ बैठक की है। बैठक में शुगर निर्यात की समीक्षा होगी। शुगर मिलों की निर्यात कोटा बढ़ाने की मांग है। सरकार निर्यात कोटा बढ़ाने पर विचार कर सकती है। शुगर मिलों के लिए 100 लाख टन का कोटा तय है। अब तक शुगर मिलें 90 लाख टन निर्यात कर चुकी हैं। इस साल चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
10:25 AM
Paytm loan disbursals : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने लेंडिंग बिजनेस के तहत सालाना आधार पर 23,000 करोड़ रुपये के लोन बांटे। उसने अपने डिजिटल पेमेंट ब्रांड पेटीएम के जरिये यह लोन बांटे हैं। इस बीच, भले ही शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव दिखने के बावजूद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सुबह लगभग 10 बजे बीएसई पर शेयर 2.20 फीसदी मजबूत होकर 620 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।
10:10 AM
JSW STEEL ने बताया है कि मई में कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन 31 फीसदी बढ़कर 18 लाख टन रहा है। मई में Flat Rolled Products प्रोडक्शन सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 13 लाख टन रहा है। मई में Long Rolled Products प्रोडक्शन 25 फीसदी बढ़कर 3.86 लाख टन रहा है।
09:50 AM
Petrol Diesel Price 15th June: आज बुधवार 15 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। लगातार तीन हफ्तों से दाम स्थिर बने हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में थोड़ी नरमी नजर आई। यह 1.10 डॉलर गिरकर 121.17 डॉलर पर आ गया। पिछले दिनों रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बाद से इसमें तेजी जारी है। हालांंकि, ये अभी 10 साल का उच्चतम स्तर पर है। इसका असर कुछ दिनों बाद घरेलू बाजार पर भी नजर आ सकता है।
09:31 AM
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी बनी हुई है। कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल या है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,822 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 14 जून को 6,594 नए मामले सामने आए थे।
09:20 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज सपाट खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 113.63 अंक यानी 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 52579.94 को स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 13.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15718.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:14 AM
डॉलर को मुकाबले रुपया आज 1 पैसा कमजोर होकर 77.99 के मुकाबले 78 के स्तर पर खुला है।
09:08 AM
प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की चाल मिलीजुली दिख रही है। रुपए की भी चाल सपाट नजर आ रही है। फिलहाल निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,732.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में आ गया है। फिलहाल यो 43.16 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 52,650.41 के स्तर पर दिख रहा है।
09:05 AM
LIC/HUL पर फोकस
HUL में LIC ने अपना हिस्सा 4.99 फीसदी से बढ़ाकर 5.08 फीसदी कर दिया है। 2206.93 प्रति शेयर के भाव पर LIC ने HUL में ये शेयर खरीदे हैं।
09:00 AM
LIC/HERO MOTO पर फोकस
LIC ने HERO MOTO में हिस्सा 9.16 फीसदी से बढ़ाकर 11.25 फीसदी किया है।
NCL INDIA पर फोकस
NCL India ने Engineers India को कंसल्टेंट नियुक्त किया है। Methanol प्रोजेक्ट के लिए EIL को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। Methanol प्रोजेक्ट की कुल लागत 4400 करोड़ रुपए है।
BHARTI AIRTEL पर फोकस
FITCH ने कंपनी का आउटलुक स्टेबल किया है। रेटिंग BBB-बरकरार रखी है।
08:45 AM
SHRIRAM CITY UNION पर फोकस
कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 300 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी है।
NTPC पर फोकस
NTPC ने गुजरात के कवास में 15 MW का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। कवास सोलर प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 56 MW है।
FII और DII आंकड़े
14 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4502.25 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3807.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
08:30 AM
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
15 जून को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
08:10 AM
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15642 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15551 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15840 फिर 15948 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33084 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32857 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33578 फिर 33845 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
08:06 AM
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
14 जून को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। कल निफ्टी में 2022 का नया क्लोजिंग लो देखने को मिला। US फेड के फैसले के पहले ट्रेडर्स चौकन्ने नजर आ रहे हैं जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। कल को कारोबार में Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.23 फीसदी की की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी थोड़ी हल्की पड़ी थी। लेकिन ये अभी भी ऊंचे स्तरों पर बनी हुई है जो मंदड़ियों के पक्ष में नजर आ रही है। फीयर इंडेक्स India VIX कल 2.13 फीसदी गिरावट के साथ 21.89 के स्तर पर आ गया।
07:45 AM
आज कैसे रह सकते हैं बाजार के हाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर एक इनवर्टेड हैमर जैसे पैटर्न से मिलता जुलता है। आमतौर पर निचले स्तरों पर इस तरह का इनवर्टेड हैमर कन्फर्मेशन के बाद बॉटम रिवर्सल पैटर्न का संकेत होता है। मंगलवार को निफ्टी ने 15659 पर नया स्विंग लो बनाया जो 15700-15650 (मल्टिपल स्विंग लो) के अहम सपोर्ट के करीब है। लेकिन इस अहम सपोर्ट को करीब किसी तेज अपसाइड रिकवरी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 15700-15650 के इस अहम सपोर्ट से किसी अपसाइड मूव का अभाव इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि निचले स्तरों से किसी बड़े अपसाइड मूव से पहले एक और गिरावट देखने को मिल सकती है और निफ्टी 15,600-15,500 का स्तर छू सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15,850 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
07:40 AM
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 15700 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। लेकिन US फ्यूचर्स में 0.50 फीसदी तक की मजबूती है। कल dow 150 अंक गिरकर बंद हुआ था। उधर 10 साल का US बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पहुंच गया है।
US मार्केट
US मार्केट में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। दरों को लेकर निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। फेड ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। कल S&P 500 में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। S&P 500 बियर मार्केट में पहुंच गया है।
बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पर दिख रही है। 10 ईयर US बॉन्ड की यील्ड 3.48 फीसदी पर आ गई है। US में होम लोन दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 30 साल का होम लोन दर 6.28 फीसदी पर पहुंच गया है। US में LNG कीमतों में गिरावट आई है। सप्लाई की अधिकता की वजह से कीमतों में गिरावट आई है। मई में US के WPI में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अप्रैल में US का WPI 0.4 फीसदी बढ़ा था।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 10 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 26435.01 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16040.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 21315.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.18 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी की तेजी के साथ 3321.92 के स्तर पर दिख रहा है।
क्रूड और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल में हल्की नरमी है। लेकिन इसके भाव 121 डॉलर के ऊपर कायम हैं। उधर नेचुरल गैस की कीमतों में 15 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में फ्रीपोर्ट LNG टर्मिनल से प्रोडक्शन दोबारा शुरू होने से दबाव बना है।
Viacom 18 ने जीते IPLके डिजिटल राइट्स
VIACOM 18 ने IPLके डिजिटल राइट्स जीते हैं। चुनिंदा मैचों के डिजिटल राइट्स वाला पैकेज C भी VIACOM 18 को मिला है। VIACOM 18 इस 5 साल के राइट के लिए 23,758 करोड़ रुपए देगा। वहीं, डिज्नी स्टार ने टीवी प्रसारण का अधिकार जीता है। इसमें कुल 410 मैच शामिल हैं।
फिशरीज सेक्टर को सब्सिडी पर मिली राहत
जेनेवा में चल रही WTO बैठक में मछली पालन सेक्टर (Fisheries sector)को बड़ी राहत मिली है। सब्सिडी में कटौती के WTO के प्रस्ताव को भारत ने ठुकरा दिया है। आज सॉफ्टवेयर (software),फिल्म्स (films) जैसे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन (electronic Transmission)पर ड्यूटी लगाने पर चर्चा होगी।
RBI के बोर्ड में शामिल हुए कई उद्योगपति
RBI के सेंट्रल बोर्ड में उद्योगपति आनंद महिंद्रा, TVS मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन और जायडस लाइफ के पंकज पटेल की भी एंट्री हुी है। चार साल के लिए नॉन ऑफिशियल डायरेक्टर के तौर पर इनकी नियुक्ति हुई है।
CIPLA पर फोकस
CIPLA दक्षिण अफ्रीका में बच्चों के लिए HIV कॉम्बिनेशन दवा लॉन्च करेगी। दक्षिण अफ्रीका ड्रग रेगुलेटर से दवा लॉन्च करने को मंजूरी मिल गई है।
बायोकॉन की डील को मंजूरी
CCI से Viatris और Biocon Biologics के डील को मंजूरी मिल गई है। Biocon Biologics में बायोकॉन और सीरम के निवेश को भी मंजूरी मिल गई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।