Get App

Q4 नतीजों के बाद Gravita India के शेयरों में जमकर खरीद, कीमत 7% उछली

Gravita India Share Price: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। मार्केट कैप 14200 करोड़ रुपये हो गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 05, 2025 पर 8:40 PM
Q4 नतीजों के बाद Gravita India के शेयरों में जमकर खरीद, कीमत 7% उछली
मार्च 2025 तिमाही में Gravita India का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 37 प्रतिशत बढ़ गया।

Gravita India Stock Price: रिसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में 5 मई को दिन में 10 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। BSE पर कीमत 1995 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 1933.40 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में हुई अच्छी कमाई के चलते शेयरों में जमकर खरीद हुई। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 94.92 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 69.42 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,037.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 863.41 करोड़ रुपये ​था। कंपनी का EBITDA 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 128.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 97.2 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 10.9 प्रतिशत था।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 मई 2025 तय की गई है। डिविडेंड का पेमेंट 31 मई 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। ग्रेविटा इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5.20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें