Gravita India Stock Price: रिसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में 5 मई को दिन में 10 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। BSE पर कीमत 1995 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 1933.40 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में हुई अच्छी कमाई के चलते शेयरों में जमकर खरीद हुई। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 94.92 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 69.42 करोड़ रुपये था।