Get App

Multibagger Stock: इस FMCG कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अभी भी नहीं थमी शेयरों की उड़ान, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज फिदा

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको के शेयर मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर आज जमकर उछले हैं। आज यह 9 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 77 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर देशी-विदेशी ब्रोकरेज इसे लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 08, 2023 पर 5:17 PM
Multibagger Stock: इस FMCG कंपनी  ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अभी भी नहीं थमी शेयरों की उड़ान, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज फिदा
Marico के शेयर 16 मई 2003 को महज 4.05 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 12998 फीसदी ऊपर 530.45 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि मैरिको ने 77 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 20 साल में करोड़पति बना दिया है।

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर आज जमकर उछले हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 77 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर देशी-विदेशी ब्रोकरेज इसे लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी उछल सकते हैं। आज यह 7.45 फीसदी के उछाल के साथ 530.45 रुपये (Marico Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 539.50 रुपये तक पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 68,591.66 करोड़ रुपये है।

4 रुपये का शेयर अब 530 रुपये में

मैरिको के शेयर 16 मई 2003 को महज 4.05 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 12998 फीसदी ऊपर 530.45 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि मैरिको ने 77 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 20 साल में करोड़पति बना दिया है। अब पिछले एक साल में शेयरों के उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले साल 23 सितंबर 2022 को यह एक साल के ऊंचे स्तर 554.05 रुपये पर था। इसके बाद सात महीने में यह 16 फीसदी टूटकर 20 अप्रैल 2023 को 462.95 रुपये पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। हालांकि फिर शेयरों में खरीदारी लौटी और अब तक यह करीब 15 फीसदी रिकवर हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें