Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर आज जमकर उछले हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 77 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर देशी-विदेशी ब्रोकरेज इसे लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी उछल सकते हैं। आज यह 7.45 फीसदी के उछाल के साथ 530.45 रुपये (Marico Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 539.50 रुपये तक पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 68,591.66 करोड़ रुपये है।