बहुमत : 122
Hathua Bihar Assembly Election 2025: 2020 में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राजेश कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रामसेवक सिंह को 30,527 मतों के अंतर से हराकर हथुआ विधानसभा सीट जीती थी
Sep 04, 2025 06:02 pm
Bihar Election 2025: GST में बदलाव के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों को राहत दी गई है, जो 31 दिसंबर 2024 से पहले बिना वैध कागजात भारत आए थे। अब उन्हें Immigration और Foreigners Act, 2025 के तहत मुकदमे से छूट मिलेगी। इस फैसले से बीजेपी का "हिंदू सुरक्षा" वाला सीमाई नैरेटिव और मजबूत हुआ है
2 monthsBihar Election 2025: 24 जून को कैबिनेट ने फैसला किया कि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की मासिक पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी जाएगी। 11 जुलाई को इस बढ़ी हुई पेंशन की पहली किस्त, जो कुल 1,227 करोड़ रुपए से ज्यादा थी, सीधे 1.11 करोड़ लोगों के खातों में भेजी गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन पेंशन पाने वालों में लगभग 54.5% महिलाएं हैं
2 monthsBihar Vidhansabha Chunav 2025: पटना पश्चिम (आज की बांकीपुर सीट) से तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार महामाया प्रसाद सिन्हा ने बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद महामाया बाबू अचानक ही सुर्खियों में आ गए और विपक्षी दलों के समर्थन से बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने
2 monthsबिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिनके लिए चुनाव होते हैं।
विधानसभा सीटों का निर्धारण जनसंख्या के अनुपात में किया जाता है और इसका दोबारा विभाजन निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार समय-समय पर किया जाता है।
हां, सभी सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि EVM का इस्तेमाल किया जाता है ताकि चुनाव निष्पक्ष और तेज हो।
उम्मीदवार को निर्धारित समय सीमा में नामांकन पत्र जमा करना होता है, जिसमें उम्मीदवार की योग्यता और संबंधित दस्तावेज होते हैं।
यह संख्या हर चुनाव में अलग-अलग होती है, इस बार पहले चरण में 121 सीटों पर 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं।